वार्ड 25, नवीन नगर, काकादेव क्षेत्र उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर का एक मिश्रित आबादी वाला इलाका है, जहां आधा हिस्सा ग्रामीण और आधा शहरी आवास से जुड़ा है. तकरीबन 40,000 की जनसंख्या वाला यह क्षेत्र कानपुर नगर निगम के अंतर्गत आता है. क्षेत्र के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रही श्रीमती कविता सिंह भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले वर्ष 2017 से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. यहां रहने वाली आबादी में पूर्वांचलियों की जनसंख्या भी काफी अधिक है.
यदि नवीन नगर, काकादेव
वार्ड में जनसुविधाओं की बात की जायें, तो यह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग
व्यवस्था आदि की दृष्टि से काफी सुविधासंपन्न है. यहां शहरी क्षेत्र के अंतर्गत
सिटी मॉडल स्कूल, बीएसएस इंटर कॉलेज, स्वराज इंडिया पब्लिक विद्यालय, एलन किडज़
जैसे प्राइवेट विद्यालय मौजूद हैं, साथ ही रामलला इंटर कॉलेज भी वार्ड के काफी पास
है, जो सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एडेड ट्रस्ट विद्यालय है. वहीँ बहुत से
प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी इलाके में कार्यरत हैं, जहां से विद्यार्थी कोचिंग
क्लासेज प्राप्त करते हैं.
गुरु गोविन्द सिंह क्रिकेट
स्टेडियम एक बेहतर प्लेग्राउंड होने के साथ साथ नवीन नगर में जनता की मोर्निंग वाक
का भी अच्छा स्थान है, यहां से बच्चे क्रिकेट कोचिंग भी प्राप्त करते हैं. साथ ही
जनसुविधा के तौर पर मानस पार्क भी लोगों के टहलने के लिए अच्छे विकल्प के तौर पर
मौजूद है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाये तो नवीन नगर वार्ड में बहुत से
प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं क्लिनिक्स जैसे द्विवेदी हॉस्पिटल, स्वराज हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर,
पेनेशिया अस्पताल कानपुर, कुलवंती जनरल हॉस्पिटल्स, ग्लोबस हॉस्पिटल फॉर जॉइंट रिप्लेसमेंट,
कलश हॉस्पिटल काकादेव इत्यादि की भरमार है.
मिली जुली आबादी
होने के कारण नवीन नगर क्षेत्र में जनता की जीविका का स्त्रोत भी मिश्रित ही है,
मसलन यहां की आबादी सर्विस क्लास, व्यापारी वर्ग, मजदुर वर्ग, लघु उद्यमियों आदि
में विभाजित है. वहीँ क्षेत्र में धार्मिक एकीकरण को दर्शाते बहुत से मंदिर एवं
मस्जिद मौजूद हैं, जिनमें श्री काकादेव बाबा मंदिर, सैयद बाबा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, शिव मंदिर, श्री चंद्रमोलेश्वर
महाराजा, भुवनेश्वर मंदिर, माँ काली मंदिर प्रमुख
रूप से आते हैं. वार्ड से सटे हुए प्रसिद्द श्री रामलला मंदिर में प्रत्येक वर्ष
रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसके साक्षी बनने के
लिए सम्पूर्ण कानपुर जिले से श्रद्धालुगण विशाल संख्या में उपस्थित होते हैं.
संक्षेप में यदि
कहा जाये तो नवीन नगर, काकादेव वार्ड हालांकि मौलिक सुविधाओं से बहुत हद तक
परिपूर्ण है, परन्तु अभी भी क्षेत्र में पेयजल, स्वच्छता और जलनिकासी से जुड़े बहुत
से मुद्दे हैं, जिन पर विकास कार्य होने की आवश्यकता बनी हुई है. वर्तमान में
जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं पर निरंतर कार्य कराया जा रहा है, साथ ही बिजली एवं
स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर भी कार्य जारी है. इस क्षेत्र में विकास का कार्य समय
पर पूरा नहीं होना का मुख्य कारण आला अधिकारियों का सुस्त रवैया है, जिसके चलते
जनविकास के कार्यों में अवरोध उत्पन्न होता है.