वार्ड 24, कृष्णा नगर कानपुर जिले के अंतर्गत
आने वाला प्रमुख भाग है, जो एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: सैदुल्लापुर,
गंगा गंज, कर्मचारी नगर, नेताजी नगर, छेदी की टटिया, कुम्हारनटोला, कृष्ण नगर,
शिवकटरा (आंशिक) कमालपुर, टेलीफ़ोन कालोनी, कृष्णापुरम, चरारी तक है तथा यह
वार्ड उत्तर में जी.टी रोड, दक्षिण में रेलवे लाइन का उत्तरी भाग, पूर्व में शिवकटरा रोड से जी.टी
रोड एवं गांधी ग्राम का पश्चिमी भाग एवं पश्चिम में छावनी सीमा का पूर्वी भाग से
जुड़ा हुआ है.
कृष्णा नगर क्षेत्र के आसपास बीबीपुर, श्याम नगर, गांधीग्राम, कानपुर कैंटोनमेंट आदि इलाके आते हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से श्री गोपाल गुप्ता जी कर रहें हैं, जो कि वर्ष 2017 से कृष्ण नगर वार्ड- 24 से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 30 से 35 हज़ार की
आबादी वाला कृष्णा नगर वार्ड मूलतः मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. मिश्रित आबादी
से परिपूर्ण इस क्षेत्र में लघु उद्योग कार्यों को प्रमुखता दी जाती है. स्थानीय पार्षद के अनुसार इस
क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर व्यापारियों की संख्या काफी ज्यादा
है.
शिक्षा सुविधाएं –
कृष्णा नगर क्षेत्र में जमुना देवी इंटर कॉलेज, विद्या
निकेतन विद्यालय एवं आदर्श बालिका विद्यालय जैसे सरकारी स्कूल हैं, जिनमें
बेहतरीन शैक्षिक सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में सेंट मेरिज ऑर्थोडॉक्स कान्वेंट स्कूल भी मौजूद हैं. उच्च शिक्षा सुविधाओं से
संपन्न कृष्ण नगर क्षेत्र में एक्मे पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल,
रघुकुल स्कूल आदि प्राइवेट स्कूल यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर माध्यम
हैं. साथ ही क्षेत्र में काफी संख्या में प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट भी मौजूद
हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि कृष्णा नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी
सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां सरकारी व प्राइवेट दोनों ही तरह के अस्पताल हैं, जिनमें मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. क्षेत्र में
मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एंड ट्रॉमा सेंटर, रामादेवी मेडिकल सेंटर व
लाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जैसे सरकारी अस्पताल हैं,
जिनमें प्रत्येक वर्ग के लोगों को कम खर्च में न्यूनतम से न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध
हो पाती है.
इसके साथ ही क्षेत्र में डेज़, डॉ. सी. एस पाण्डेय,
हेमंत ऑय केयर जैसे काफी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल भी मौजूद हैं. चिकित्सा
सुविधा के लिहाज़ से कृष्णा नगर क्षेत्र बेहद संपन्न है, इसी वजह से स्थानीय
निवासियों को चिकित्सा सम्बन्धी अन्य कोई वैकल्पिक माध्यम नहीं ढूंढना पड़ता.
अन्य जनसुविधाएं –
गुरुद्वारा बाज़ार, चौक बाज़ार,
सहगल कलेक्शन आदि मार्केट्स कृष्णा नगर क्षेत्र में प्रमुख मानी जाती हैं, इसके
अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां जीवन गार्डन, गाँधी
पार्क, शहीद भगत सिंह जैसे पार्क भी उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के व्यायाम, मॉर्निंग वॉक एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
कृष्णा नगर वार्ड के निवासियों के अनुसार पुरानी सीवर
लाइन व पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. क्षेत्र की
वाटर लाइनों की वर्तमान स्थिति बेहद खराब अवस्था में है, जिसके
कारण वाटर सप्लाई में काफी परेशानियां आती हैं. इसके अतिरिक्त यहां पर हैंडपंप की
संख्या भी बेहद कम है.
वर्तमान कार्यरत पार्षद ने अपने प्रयासों से यहां हैंड पंप व नई सीवर लाइन की व्यवस्था करायी है. इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता के मंतव्य से पार्षद द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से दौरा किया जाता है, जिससे क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधाओं पर गौर किया जा सके. वर्तमान में इस क्षेत्र में पार्कों, स्वच्छता, सड़कों एवं नालियों के नवीनीकरण के साथ साथ अन्य जनसुविधाओं को लेकर भी कार्य चल रहा है.