वार्ड 23, पेपर मिल कॉलोनी
लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से राजेश सिंह जी कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का
निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 74 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार पेपर मिल कॉलोनी वार्ड का
विस्तार जुगौली, भीकमपुर, वाल्मीकि नगर, अकबर नगर आंशिक, पेपर मिल
कॉलोनी, ब्लाक ए से लेकर एच तक, नेहरू इन्क्लेव, एल्डिको ग्रीन, सिंचाई कालोनी, शिवाजी नगर, विश्वास खण्ड, बादशाह नगर
रेलवे कालोनी से कुकरैल बन्धे तक, बादशाह नगर रेलवे कालोनी, सचिवालय कालोनी तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो पेपर मिल कॉलोनी उत्तर में कुकरैल
बन्धा से फैजाबाद रोड़ अकबर नगर का दक्षिणी भाग रेलवे चैराहा निशात गंज तक, रेलवे अस्पताल
निशांत गंज चैराहा से (बांया भाग) निशांत गंज, गोमती पुल तक दक्षिणी भाग तक, दक्षिण में
गोमती नदी, पूर्व में
लोहिया पथ तक, पश्चिम में कॉल्विन
कालेज निशातगंज वार्ड तक वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. हनुमान सेतु मंदिर, हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु
है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए शनि मंदिर पार्क व वाल्मीकि
पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें अवध इंटरनेशनल स्कूल, एस.डी.एस.एच स्कूल इत्यादि शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.