वार्ड 23, कल्याणपुर आवास
विकास कानपुर जिले के अंतर्गत
आने वाले क्षेत्रों में से एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से समाजवादी पार्टी से संजय यादव जी कार्यरत
हैं. कल्याणपुर आवास विकास वार्ड में तकरीबन
30-35000 की आबादी का रहवास है.
मिश्रित आबादी वाले कल्याणपुर आवास
विकास वार्ड के अंतर्गत जीविका
का प्रमुख साधन व्यापार एवं दुकानें हैं. इस वार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि मां
दुर्गा मंदिर वार्ड का सबसे लोकप्रिय हैं, जहां दूर-दूर से
श्रद्धालु बड़े-बड़े त्योहारों पर दर्शन करने आते हैं. मंदिर के आसपास छोटी छोटी
दुकानें व कुछ शोरूम तक मौजूद हैं. धार्मिक रूप से देखा जाए तो यहां और भी मंदिर
मौजूद है, जो काफी प्रसिद्ध है.
कल्याणपुर आवास विकास वार्ड में जनसुविधाओं की बात की जाए तो यहां होली पार्क, ग्रीन वैली पार्क व पंचवटी उद्यान जैसे पार्क स्थानीय लोगों के टहलने के लिए अच्छे विकल्प के
तौर पर मौजूद हैं.
शिक्षा के लिहाज से भी यह
वार्ड काफी बेहतर है. इस वार्ड में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल
भी मौजूद हैं. कैलाश सरस्वती विद्यालय, लिटिल लाइट पब्लिक विद्यालय अच्छी शिक्षा
के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में सरकारी अस्पताल मौजूद नही हैं. इसके अतिरिक्त आर.के मेमोरियल हॉस्पिटल,
राजा हॉस्पिटल जैसे कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम वार्ड में मौजूद हैं.
वार्ड की समस्याओं पर यदि
गौर किया जाए तो वर्तमान में पेयजल व सड़कों की समस्या से स्थानीय लोगों को
परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सभी समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात
दिलाने के लिए वर्तमान पार्षद प्रयासरत हैं.