वार्ड 21, खाड़ेपुर, नौबस्ता कानपुर जिले का भाग है. यह क्षेत्र आमतौर पर मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है, जिसके विकास की बागड़ोर पार्षद मधु मिश्रा के हाथों में है. वह वर्ष 2017 से निर्दलीय चुनाव जीतकर यहां जनप्रतिनिधि के रूप में अग्रसर हैं और उनके पति श्री संदीप मिश्रा पार्षद प्रतिनिधि की भूमिका में क्षेत्र विकास कार्यों में अपना योगदान देने के क्रम में प्रयासरत हैं.
देखा
जाये तो इस वार्ड के अंतर्गत योगेन्द्र विहार, बौद्ध विहार, नौबस्ता एवं खाड़ेपुर
कॉलोनी का आंशिक भाग, हमीरपुर रोड से खाड़ेपुर हाईटेंशन लाइन के सामानांतर उत्तरी
भाग एवं हमीरपुर रोड का पश्चिमी आंशिक भाग आता है. इस वार्ड की उत्तरी सीमा एचटी
लाइन रोड तक; दक्षिणी सीमा बख्तौरीपुरवा, अर्रा तक; पूर्वी सीमा हमीरपुर रोड तक और
पश्चिमी सीमा योगेन्द्र विहार एवं हरदेव नगर चौराहा, खाड़ेपुर रोड एवं जरौली फेस 2 तक
विस्तृत हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 22,000 की आबादी वाले खाड़ेपुर क्षेत्र में पुरुषों की आबादी लगभग 59 फीसदी एवं महिलाओं की आबादी 41 फीसदी है. लिंगानुपात की बात की जाए तो यहां 1000 पुरुषों की तुलना में 703 महिलाएं हैं तथा यहां की साक्षरता दर तकरीबन 78 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों की बात करें तो यहां की तकरीबन 70 प्रतिशत (पार्षद साक्षात्कार के अनुसार) आबादी गरीब मजदूरों की है. इसके अतिरिक्त लोग लघु व्यवसायों एवं छोटे उद्योगों से भी जुड़े हैं.
शिक्षा सुविधाएं –
खाड़ेपुर
वार्ड में सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का अभाव है, जिसके कारण अधिकतर
विद्यार्थियों को प्राइवेट विद्यालयों का ही रुख करना पड़ता है. शिक्षा प्राप्त
करने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर यहां अग्रलिखित विद्यालय हैं :
1.
इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल
2.
केडीएमए वर्ल्ड स्कूल
3.
श्रीनाथ कैंडी हिल्स स्कूल
4.
गुरु नानक स्कूल
5.
केशव सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल इत्यादि.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि
खाड़ेपुर वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां एक भी
सरकारी अस्पताल मौजूद नहीं हैं और नजदीकी सरकारी अस्पताल भी बेहद दूरी पर है,
जिससे रहवासियों को अच्छी चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त करने के लिए काफी समस्याएं
उठानी पड़ती है. यहां वार्ड से सटे कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध सरकारी एवं निजी
अस्पताल स्थानीय निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.
जिनमें :
1.
रेफरल हॉस्पिटल
2.
एएमएमसी कानपुर
3.
एसडी हॉस्पिटल
4.
संतोष हॉस्पिटल आदि.
अन्य जनसुविधाएं –
गोविंदपुरी
जंक्शन, कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन खाड़ेपुर वार्ड के नजदीकी रेलवे स्टेशन में से
हैं, साथ ही डोमेस्टिक परिवहन सुविधा के तौर पर अनवरगंज पोस्ट ऑफिस बस स्टॉप, जो
नेशनल हाईवे 86 से जुड़ा है, खाड़ेपुर वार्ड के समीप स्थित है. साथ ही अन्य परिवहन विकल्पों
के तौर पर स्टेट ब्रिज कारपोरेशन बस स्टॉप, कानपुर इंटरस्टेट बस स्टेशन आदि भी
उपलब्ध हैं.
स्थानीय
सुविधाओं जैसे पार्क, बड़ी मार्केट आदि के तौर पर खाड़ेपुर वार्ड बेहद पिछड़ा हुआ है,
हालांकि वार्ड से सटे इलाकों में ग्रीन पार्क, शास्त्री स्मारक पार्क जैसे विकल्प
मौजूद हैं, परन्तु इनकी दूरी काफी अधिक है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
वर्तमान में यह वार्ड सीवर से जुड़ी समस्याएं झेल रहा है, जलनिकासी की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण बरसात के समय अक्सर यहां पानी भर जाता है. साथ ही यहां की सड़क व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं है. मौलिक जन सुविधाओं जैसे स्कूल, कॉलेज, पार्क इत्यादि के साथ साथ स्वच्छता और सड़कों का नवीनीकरण यहां प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें बने हुए हैं.