वार्ड 21, हज़रतगंज-रामतीर्थ लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से
नागेन्द्र सिंह चौहान जी कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 65-70,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 69 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार हज़रतगंज-रामतीर्थ वार्ड का विस्तार रामतीर्थ
मिर्जा पुरवा, नरही, मीराबाई मार्ग, रामतीर्थ मार्ग, राणा प्रताप
मार्ग दक्षिणी पटरी, पार्क रोड़ की उत्तरी पटरी, बनारसी बाग, कैलाशा तिवारी मार्ग, साकेत पल्ली, मल्लाहपुर
बस्ती, स्टेट गेस्ट हाऊस, अशोक मार्ग, महात्मा गाँधी मार्ग की दोनों पटरी शाहनजफ रोड़, लाप्लास, बेलदारी लोन, बी.एन. रोड़ की उत्तरी पटरी सपू्र मार्ग, लारेन्स टैरेस, बाजार हजरतगंज, एन.के.
हलवासिया रोड़ की दोनों पटरी, त्रिलोक नाथ रोड़ ऊदा बाई प्रतिमा से दाहिनी ओर राणा प्रताप
मार्ग से शनि मन्दिर तक, तिलक मार्ग लक्ष्मण मेला स्थल से दाहिनी सिकन्दर बाग चौराहे
तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो हज़रतगंज-रामतीर्थ उत्तर में संकल्प वाटिका से
अशोक मार्ग से सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग होते हुए लोहिया पथ तक
दाहिनी भाग तक, दक्षिण में कालीदास चौराहे से पार्क रोड़ होते हुए हजरतगंज
चौराहे से बापू भवन चौराहे से बी.एन. रोड़ होते हुए डा. सूजा रोड़ चौराहे तक का
दाहिना भाग, बी.एन. रोड़ पर डा. सूजा चौराहे से नोवेल्टी चौराहे से एन.के
हलवासिया रोड़ से मकबरा रोड़ से बाल्मीकी मार्ग से महात्मा गांधी मार्ग से रानी
लक्ष्मी बाई मार्ग से परिवर्तन चौराहे से क्लार्क अवध तिराहे तक, पूर्व में डी.जी.पी. कार्यालय मोड़ से
लोहिया पथ होते हुए कालीदास चौराहे तक पश्चिमी भाग तक, पश्चिम में संकल्प वाटिका से पुराना
लक्ष्मण मेला बंधा होते हुए क्लार्क होटल तिराहा तक वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. चक्र तीर्थ मंदिर, हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु
है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए बहुत से पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें स्कूल ऑफ़
मैनेजमेंट साइंस, क्राइस्ट चर्च कॉलेज
इत्यादि शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या
में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.