वार्ड 19, कल्याणपुर दक्षिण कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है.
जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से बहुजन समाज पार्टी
से श्री प्रदीप मिश्रा जी कार्यरत हैं. इस वार्ड की जनसंख्या तकरीबन 20-25,000 है, जिनमें हर वर्ग के लोग
सम्मिलित हैं.
कल्याणपुर दक्षिण वार्ड
में कुछ क्षेत्रों में लोग छोटे-छोटे उद्योग कर के अपना जीवनयापन करते हैं, तो कुछ इलाकों में मिलों व कारखानों में कार्य कर गुजर-बसर
करने वाली जनसंख्या भी इस वार्ड में है. वार्ड में कुछ मलिन बस्तियां भी हैं,
जहां की अधिकतर आबादी लघु उद्योगों एवं मजदूरी
से जुड़ी है.
जवाहर नगर वार्ड में
रामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर,
झुलेलाल मंदिर, मस्जिद जरीब चौकी जैसे धार्मिक स्थल है, जो बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु
है.
कल्याणपुर दक्षिण वार्ड
में बेहतर शिक्षा हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल, गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल
स्कूल जैसे प्राइवेट शिक्षण
संस्थान मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में आर.के मेमोरियल हॉस्पिटल, गैलेक्सी हॉस्पिटलजैसे अस्पताल चिकित्सा के
बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
वार्ड के प्रमुख समस्याओं
की बात करें तो क्षेत्र में सड़कों, नालियों की स्थिति काफी खराब है. जिनके सुधार हेतु वर्तमान पार्षद जी का
प्रयास अनवरत रूप से जारी है.