वार्ड 19, गुरुनानक नगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से रेखा भटनागर जी कर रही हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या
का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 20-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 77 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार गुरुनानक नगर वार्ड का विस्तार गुरू
नानक नगर, स्नेह नगर, प्रेम नगर, विशेश्वर नगर आंशिक, दामोदर नगर, नया सरदारी खेड़ा, पूरन नगर, सुन्दर नगर, नटखेड़ा, गोविन्द नगर, जय प्रकाश नगर
आंशिक, कानपुर रोड़ पूर्वी पट्टी तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो गुरुनानक नगर उत्तर में नटखेडा रोड़, कानपुर रोड़ से
आजाद नगर तक का दक्षिणी भाग, दक्षिण में आई.सी.आई.सी.आईबैंक (नहर चैराहा) वी.आई.पी रोड़
स्थित राज चन्द्रा हास्पिटल तक का उत्तरी भाग तक, पूर्व में आजाद नगर से सम्पर्क मार्ग होते हुए वी.आई.पी.
रोड़ का पश्चिमी भाग, पश्चिम में नटखेड़ा
रोड़ (कानपुर रोड़ मुख्य मार्ग) से आई.सी.आईसी.आई. बैंक नहर चैराहा का पूर्वी भाग तक
वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. सनातन धर्म मंदिर, महाकाल मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु
है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए रमेश पार्क – 1 व आशीर्वाद
वाटिका भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग इंटर कॉलेज इत्यादि शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.