वार्ड 18, ऐशबाग लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद ऊषा शर्मा जी
कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 25,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 84 फीसदी के लगभग है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो ऐशबाग पूर्वी रामलीला, संतसुदर्शनपुरी, मास्टर कन्हैया लाल रोड़, श्रमिक बस्ती (पीली कॉलोनी), भदेवां, नई बस्ती, एल.डी.ए. कॉलोनी, आई.टी. कॉलोनी, वाटर वक्र्स रोड़, बिल्लौचपुरा, सराय आगामीर कटरा, आजमबेग, फसबपुरवा, विक्टोरियागंज, नवाबगंज (आंशिक), नादान महल रोड़ (आंशिक), कसाबपुरवा ये सभी इलाके ऐशबाग वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
ऐशबाग वार्ड की सीमाएं उत्तर
में कोपआपरेटिव बैंक नादान, महल रोड़ से नक्खास तिराहा तुलसीदास मार्ग तक, दक्षिण में ऐशबाग रोड़ पर ईदगाह से हैदरगंज चौराहे तक पूर्व में ऐशबाग रोड़
ईदगाह से वाटर वक्र्स रोड़ पण्डित केदारनाथ पाधा रोड़ होते हुए ठग्गू मिष्ठान उत्तरी
पट्टी होते हुए राम नगर रोड़ के उत्तरी भाग से संत सुदर्शनपुरी रोड़ होते हुए भ.सं.
268/75 मास्टर कन्हैया लाल रोड़ होते हुए कन्डहा टिकैतगंज से बाबू लाल चैराहे तक
दक्षिणी पट्टी होते हुए कोपआपरेटिव बैंक होते हुए नादान महल रोड़ तक पश्चिम में
तुलसीदास मार्ग नक्खास तिराहे से थाना बाजार खाला से हैदरगंज चैराहे तक फैली हुई
हैं.
ऐशबाग वार्ड में प्राइवेट
स्कूलों की संख्या काफी हैं. सेंट जूलियस हाई स्कूल, शीलवती आइडल पब्लिक
स्कूल जैसे विद्यालय वार्ड में मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस
वार्ड में डिग्री कॉलेज भी मौजूद है, यानि शिक्षा के
लिहाज से यह वार्ड काफी समृद्ध कहा जा सकता है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण
से वार्ड में बाल महिला चिकित्सालय व शाइन हॉस्पिटल जैसे प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर पर वार्ड में तिकोना पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में समाधि मंदिर व नया हनुमान मंदिर इत्यादि आते हैं. जो वार्ड के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं.