वार्ड 16, जूही कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: परमपुरवा, बी.एम.मार्केट, तोतापुरवा एवं
जालपा नगर तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात
की जाए तो यह वार्ड उत्तर में रेलवे लाइन तक दक्षिण में निचली
गंगा नहर का उत्तरी भाग बसंती नगर तक, पूर्व में शास्त्री पार्क एवं टायर मंडी तक एवं पश्चिम में गोविन्द नगर व टी
ब्लॉक के पूर्वी भाग तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की
जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से श्री राकेश पासवान जी कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से जूही वार्ड से पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 25 हजार की आबादी वाला यह जूही वार्ड जनगणना 2011 के अनुसार सामान्यत: मिश्रित आबादी वाला
क्षेत्र है, जहां जनसंख्या का लगभग एक
तिहाई भाग शिक्षित है. इस क्षेत्र में छोटे- बड़े व्यापारियों के साथ साथ नौकरीपेशा
लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर
पर छोटे-छोटे व्यापार व नौकरियां हैं.
शैक्षिक सुविधाएं –
बात शिक्षा की हो, तो जूही वार्ड में एक भी बड़ा विद्यालय नहीं है, यदि कुछ छोटे प्राइमरी स्कूलों और प्राइवेट विद्यालयों को छोड़ दिया जाये तो स्थानीय छात्रों के पास एक भी अच्छे सरकारी विद्यालय का विकल्प वार्ड में मौजूद नहीं है, जिसके चलते बहुत से परिवारों को अपने बच्चों को आस पास के वार्डों के स्कूलों में भेजना पड़ता है.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि जूही वार्ड में
स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर नज़र डाली जाएं तो यहां एक भी सरकारी अस्पताल की
सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध नही है. जिसके कारण निम्न वर्गीय लोगों को दूसरे वार्ड
में बेहतर चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है. क्षेत्र में कुछ क्लिनिक्स को यदि छोड़ दिया जाये तो स्थानीय निवासियों के लिए कोई अच्छा स्वास्थ्य सुविधा का विकल्प नहीं है, जिसके चलते उन्हें गोविन्द नगर स्थित अस्पतालों या उर्सला अस्पताल का रुख करना पड़ता है.
अन्य जनसुविधाएं –
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर यहां नक्षत्र वाटिका पार्क व वेलफेयर सेंट्रल पार्क जैसे पार्क व भ्रमण स्थल भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे
विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में शंकर
भोले हनुमान मंदिर, श्री साईं मंदिर, राम मंदिर मानस निकुंज, बड़े हनुमान जी का मंदिर व संतोषी
माता मंदिर इत्यादि आते हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
जूही वार्ड (कानपुर) के
स्थानीय निवासियों के अनुसार पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में
से एक हैं. जिससे स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.
इसके अतिरिक्त सीवर के कारण भी सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इन
समस्याओं को दूर कर वार्ड में स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान
पार्षद द्वारा निरंतर जारी है.
वर्तमान कार्यरत पार्षद श्री राकेश कुमार जी ने अथक प्रयासों से जूही वार्ड में बहुत से विकास कार्य संपन्न कराएं हैं, जिनमें सड़कों एवं नालियों का निर्माण कार्य हैंडपंप की सुविधा कराना आदि मुख्य है.