वार्ड 14, सब्जीमंडी
किदवई नगर कानपुर जिले के अंतर्गत
आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से सुनील कनौजिया जी कार्यरत हैं. पार्षद जी
के अनुसार वार्ड में तकरीबन 60-65,000 की आबादी का
रहवास है.
घनी आबादी वाले इस
क्षेत्र में निर्धन वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. यहां कुछ क्षेत्रों में मजदूर
लोग हैं, तो कुछ छोटे-छोटे व्यापार
कर गुजर-बसर करने वाली जनसंख्या भी है.
यह वार्ड कानपुर विकास
प्राधिकरण (के.डी.ए) द्वारा योजनाएं बनाकर धीरे धीरे विकसित किया जा रहा है. इस
क्षेत्र में जूही, बम्बुरिया, विनोभा नगर, एमजी कालोनी, ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर, ओ ब्लाक, एम ब्लाक किदवईनगर इत्यादि प्रमुख मोहल्लें
हैं.
सब्जीमंडी किदवई नगर वार्ड
में बहुत से प्राइवेट व कुछ सरकारी विद्यालय उपलब्ध हैं, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. यदि स्वास्थ्य
सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड के कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम उपलब्ध
हैं. किन्तु उसमें अधिक सुविधाएं नहीं है.
इस वार्ड की सबसे बड़ी
विशेषता यही रही है कि यहां बहुत से मंदिर मौजूद हैं, जो काफी लोकप्रिय है और दूर
दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं. जंगली देवी, जैन मंदिर, जामा मस्जिद, नामदेव गुरुद्वारा यहां काफी चर्चित धार्मिक
स्थल है.
स्थानीय पार्षद के अनुसार
पेयजल व सीवरेज की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. इसके
अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कें भी बेहद खराब अवस्था में है, जिसके चलते आम जन को काफी दिक्कतें पेश आती हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई
कर्मचारियों का भी अभाव है, जिसके कारण वार्ड में बेहद गंदगी रहती है. इन सभी
समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने की दिशा में स्थानीय पार्षद के
प्रयास निरंतर जारी है.