वार्ड 12, चकेरी क्षेत्र उत्तर प्रदेश से तकरीबन 16 किलोमीटर पूर्व में स्थित कानपुर शहर का एक मिश्रित आबादी वाला इलाका है, यहां की आबादी का आधा हिस्सा ग्रामीण और आधा शहरी आवास से जुड़ा है. यह क्षेत्र कानपुर नगर निगम के अंतर्गत आता है तथा यह औद्योगिक क्षेत्र कपड़ा उद्योग व खाद्य उत्पादों की दृष्टि से काफी प्रमुख है. क्षेत्र के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रहे श्री अजीत समाजवादी पार्टी के बैनर तले नवनिर्वाचित पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी
वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार क्षेत्र में
7526 कुल आबादी है. जिनमें से 3803 पुरुष और 3723 महिलाएं है.
शिक्षा
चकेरी क्षेत्र में यदि बात की जाए शिक्षा की तो यह क्षेत्र की दृष्टी से काफी सुविधासंपन्न
है. यहां विभिन्न मुख्य शैक्षिक संस्थान हैं. सरकारी विद्यालयों व विश्वविद्यालयों
के साथ-साथ यहां बहुत से प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी शिक्षा हेतु उपलब्ध हैं.
एयर फोर्स स्कूल
न्यू किंग्स्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल
केन्द्रीय विद्यालय न.1
कानपुर पब्लिक स्कूल
एलेनहाउस पब्लिक स्कूल रोमा
सरस्वती बी.एड महाविद्यालय
धन्ना देवी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर
कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
बाबू सुखदेव प्रसाद वर्मा लॉ कॉलेज
रतन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
मनोरंजन
ग्रेटर चकेरी पार्क क्षेत्र का एक बेहतर मनोरंजन व क्रीडा स्थल होने के साथ
साथ चकेरी नगर में जनता के प्रातः काल टहलने व व्यायाम करने का भी अच्छा स्थान है, साथ ही जनसुविधा के तौर पर सैनिक
पार्क भी लोगों के टहलने के लिए अच्छे विकल्प के तौर पर यहां मौजूद है.
हॉस्पिटल
चिकित्सकीय लाभ के दृष्टिकोण से देखा जाये तो चकेरी वार्ड में प्राइवेट व
सरकारी हॉस्पिटल्स के साथ-साथ क्लिनिक्स भी आमजन के लिए उपलब्ध हैं.
एयर फोर्स मेडिकल केंद्र
डॉ. के पी सिंह हॉस्पिटल
वैष्णवी मेडिकल सेंटर
गवर्नमेंट वेटरनरी हॉस्पिटल रोमा
मिश्रित आबादी होने के
कारण चकेरी क्षेत्र में जनता के जीविकार्जन का स्त्रोत कपड़ा उद्योग है, यहां की आबादी सर्विस क्लास, व्यापारी वर्ग, मजदुर वर्ग, लघु उद्यमियों आदि में विभाजित है. यहां लोग
अधिकतर खाद्य उत्पाद के उद्योग को प्रमुख रूप से अपनाते हैं.
मौलिक जनसुविधाओं से परिपूर्ण चकेरी वार्ड विकास मार्ग पर अग्रसर है परन्तु आज भी इस क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्वच्छता और पेयजल से जुड़े बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर विकास कार्य होने की आवश्यकता बनी हुई है. वर्तमान में पेयजल व सड़कों से जुड़ी समस्याओं पर निरंतर कार्य कराया जा रहा है, साथ ही निरंतर रूप से क्षेत्रवासियों को बिजली प्रदान कराने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
चकेरी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियाँ
श्री प्रकाश जैसवाल (राजनीतिज्ञ)
कुलदीप यादव (क्रिकेटर)
संदर्भ
http://www.censusindia.gov.in/2011census/dchb/0933_PART_B_DCHB_KANPUR%20NAGAR.pdf