वार्ड 110, कर्नलगंज कानपुर का एक
मिश्रित आबादी वाला इलाका है. जो सुनार मार्किट, रहमानी मार्केट, तलाक महल व
लकड़मंडी जैसे मोहल्लों में बंटा हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की
जिम्मेदारी का निर्वहन सपा से शबनम बानो कर रही हैं, जो कि वर्ष 2017 से कर्नलगंज वार्ड 110 से पार्षद हैं एवं उनके पति मोहम्मद मुर्सलीन खान पार्षद
प्रतिनिधि की भूमिका में स्थानीय विकास कार्यों में सहयोग दे रहे हैं.
स्थानीय जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन
20-35,000 की आबादी वाले वार्ड में हर प्रकार का वर्ग समुदाय निवास
करता है तथा यहां प्रत्येक त्यौहार को सौहार्दपूर्ण मनाया जाता है. यहां की
साक्षरता दर 80-90 प्रतिशत तक है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के
साधन के तौर पर यहां पर स्थित एशिया की सबसे बड़ी मार्केट रेडीमेड मार्केट हैं,
यानि यहां की जनसंख्या में व्यापारी वर्ग के
साथ साथ मजदूर वर्ग, जो छोटे उद्योगों
से जुड़े हैं. साथ ही यहां नौकरीपेशा लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है.
शिक्षा सुविधाएं –
कर्नलगंज क्षेत्र में शिक्षा की व्यवस्था काफी अच्छी है, जिसके चलते यहां बहुत से विद्यालय मौजूद हैं. पी.पी.एन डिग्री कॉलेज, पी.पी.एन इंटर कॉलेज आदि यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर माध्यम हैं.
साथ ही क्षेत्र में नगर पालिका के विद्यालयों के साथ-साथ बहुत से प्राइवेट कोचिंग
इंस्टिट्यूट भी उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
कर्नलगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां एक भी
सरकारी अस्पताल मौजूद नहीं है, लिहाज़ा निर्धन वर्ग को वार्ड से 1-2 किलोमीटर
दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में बहुत सरे प्राइवेट
हॉस्पिटल्स उपलब्ध हैं.
अन्य जनसुविधाएं –
स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां हुमायूँ पार्क, मोहम्मद अली पार्क जैसे
पार्क भी उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. इसके अतिरिक्त यहां पर कानपुर की सबसे प्रसिद्ध लकड़ियों की
मार्केट लकड़मंडी भी उपलब्ध है. जिसमें सभी प्रकार के लकड़ियों का सामान व बांस
इत्यादि मिलते हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
पार्षद जी के अनुसार
सीवरेज तथा नालियों की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. जिसके कारण
स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में
कुछ सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है, जिनका सुधार कार्य अनवरत
रूप से जारी है.
इन सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में स्थानीय पार्षद द्वारा वार्ड में बिजली, सड़कों एवं नालियों के नवीनीकरण के साथ साथ अन्य मौलिक जनसुविधाओं को लेकर भी कार्य किया जा रहा है.