वार्ड 11, सफीपुर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से संगीता बाली जी
कार्यरत हैं. इस वार्ड में तकरीबन 25-30,000 की आबादी का रहवास है.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में हर वर्ग व समुदाय के लोगों का आवास है, जहां कुछ क्षेत्रों में नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ छोटे-छोटे व्यापारी व दुकानदारी के
माध्यम से गुजर-बसर करने वाली जनसंख्या भी है.
वार्ड में मौजूद कुछ
क्षेत्र लोग यहां के मूल निवासी हैं तथा कुछ बाहर से आकर बसे हुए हैं. साथ ही यहां
मौजूद बस्तियां भी ठीकठाक अवस्था में हैं. आर्य समाज मंदिर इस वार्ड का चर्चित
धार्मिक स्थल है, जो बहुत से
श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
नेशनल हाईवे 25 से जुड़े हुए सफीपुर वार्ड में सरकारी विद्यालय तो अधिक नहीं है, किन्तु वार्ड में बहुत से अच्छे शैक्षणिक जैसे के.डी.आर.एस स्कूल, हाल स्कूल इत्यादि उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. साथ ही क्षेत्र में कईं कोचिंग सेंटर भी मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में मोहिनी हॉस्पिटल, सूर्या हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल हैं, जो चिकित्सा के बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.