वार्ड 108, अंसारनगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से समाजवादी पार्टी से फरज़ाना बेग़म जी कार्यरत
हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 50,000 की आबादी का रहवास है, जिनमें कुछ वर्ग शिक्षित व कुछ अशिक्षित हैं.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का आवास है, जहां कुछ क्षेत्रों में नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ इलाकों में मार्केट में कार्य कर गुजर-बसर करने वाली
जनसंख्या भी है. वार्ड में कुछ समय पहले कच्चे चमड़े की मार्केट थी, जो अब बंद हो चुकी है. जिसके कारण क्षेत्र के बहुत सी
आबादी बेरोजगार हो गयी. आज वह रेडीमेड मार्केट है, जो क्षेत्र के लोगों की जीविकार्जन
का स्त्रोत है.
इस क्षेत्र में अधिकतर
लोग यहां के मूल निवासी है तथा कुछ आबादी बाहर से आकर यहां बस गयी है. यह वार्ड
कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजनाएं बनाकर धीरे धीरे विकसित किया गया. इस
क्षेत्र में तलाक महल, रामनगर, जामुन वाली गली, दादा मियां
बाज़ार, डी.डी मार्केट इत्यादि प्रमुख मोहल्लें
हैं.
अंसारनगर वार्ड में
सरकारी विद्यालय नहीं है, लिहाज़ा यहां छात्र व छात्राओं को या तो प्राइवेट स्कूल की
ओर रुख करना पड़ता है, या फिर वार्ड
से सटे सरकारी विद्यालय में जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त वार्ड में ग्रीन वुड
प्राइवेट स्कूल है, जो अच्छी शिक्षा का
विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाएं, तो वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल मौजूद नही है, इसके अतिरिक्त कुछ प्राइवेट अस्पताल वार्ड में हैं
जो चिकित्सा के बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
वार्ड के समस्याओं पर गौर
करें तो स्थानीय पार्षद के अनुसार, उनका वार्ड
प्रमुख रूप से सीवर व पेयजल की समस्या से ग्रसित रहा है. वार्ड में काफी पुरानी सीवर
लाइन है. वहीं पेयजल की बात करें, तो सिर्फ कुछ
इलाकों में ही अभी तक नई वाटर लाइन डल पाई है जिसके द्वारा कुछ क्षेत्रों में ही
पानी की सप्लाई हो रही है.