वार्ड 107, चमनगंज कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मुस्लिम
बहुल परिक्षेत्र है. जहां 90% मुस्लिम आबादी निवास करती है. जिसमें पार्षद के तौर
पर वर्ष 2017 से राशिद महमूद जी
कार्यरत हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 40-45,000 की आबादी का रहवास है, जिसमें मतदाताओं
की संख्या 23,000 है.
यदि वार्ड के इतिहास की
बात की जाए तो यहां पहले श्रमिक कॉलोनी थी और बहुत साडी मिल व कारखाने भी क्षेत्र
में थे परन्तु अब वह बंद हो गयी है. यह वार्ड कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा धीरे
धीरे विकसित किया गया. इस क्षेत्र में मो.अली पार्क, हलीम चौराहा, पेशकर
इत्यादि प्रमुख मोहल्लें हैं.
यहां पर जीविका के साधन
के तौर पर नौकरीपेशा लोग व छोटे-छोटे रोजगार करने वालों की संख्या अधिक है. उस्तानी
जी काम्प्लेक्स, पान की दुकान आदि मार्केट्स क्षेत्र में प्रमुख
मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां
मो. अली पार्क, हुमायूँ बाग इत्यादि भी
मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं.
चमनगंज वार्ड चार सरकारी
विद्यालय है, परन्तु शिक्षा सुविधाओं का थोडा अभाव है, जिसके चलते यहां नाममात्र की पढाई होती है. साथ ही यहां 10-12 प्राइवेट स्कूल
मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य
सुविधाओं की बात की जाएं, तो वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं हैं, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को आस पास के अस्पतालों जैसे हैलट, उर्सला इत्यादि का रुख करना पड़ता है.
स्थानीय पार्षद के अनुसार
वार्ड में सीवर की समस्या है, जिसके कारण
हल्की सी बरसात होने से भी सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. परन्तु
वर्तमान पार्षद के प्रयासों से इन समस्याओं पर काफी हद तक कार्य किया जा चुका है.