वार्ड 106, कलक्टरगंज उत्तर प्रदेश का एक व्यावसायिक क्षेत्र
है तथा यह कानपुर का एक मिश्रित आबादी वाला इलाका है, जहां अधिकतर हिंदु व
मुस्लिम समुदाय निवास करते हैं. स्थानीय पार्षद के अनुसार यहां लगभग 35-40000 की आबादी का निवास है. क्षेत्र के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रहे शिवम दीक्षित जी वर्ष 2017 से पार्षद पद पर
कार्यरत हैं और वार्ड विकास के कार्यों से जुड़े हैं.
कलक्टरगंज वार्ड पुराना
बाज़ार, सर्राफ़ा बाज़ार व गल्ला मंडी इत्यादि क्षेत्रों
से चारों ओर से घिरा हुआ है. यहां बहुत सी
मार्केट्स, सब्जी मंडियां इत्यादि भी
मौजूद हैं. शिक्षित वर्ग की अधिकता वाले इस वार्ड में जीविका हेतु मिश्रित साधन
हैं, परन्तु कपड़ा व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या अधिक है. इस वार्ड में नौकरीपेशा लोग बेहद कम हैं.
यदि वार्ड में जनसुविधाओं
की बात की जाए, तो शिक्षा
व्यवस्था के लिहाज से इस वार्ड में चार प्राइमरी सरकारी विद्यालय हैं, परन्तु कोई डिग्री कॉलेज मौजूद नहीं है. इसके
अतिरिक्त वार्ड में प्राइवेट
स्कूल भी मौजूद हैं, जो स्थानीय
छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा का विकल्प हैं.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण
से देखा जाए तो वार्ड में काफी वर्ष पुराना एक अस्पताल था, जिसे सुविधाओं के अभाव में वर्ष 1975 में नगर महापालिका ने
मृत घोषित कर दिया. लिहाज़ा इस वार्ड में एक भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल की
सुविधा नहीं है. वार्ड में हॉस्पिटल की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय
निवासियों को 350-400 मीटर की दुरी पर स्थित नेहरु चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता
है. स्थानीय पार्षद जी के अनुसार उन्होंने वार्ड में अस्पताल को पुनः आरम्भ करने
के लिए प्रशासन को पत्र लिखें है, जिससे जल्द से जल्द लोगों को चिकिस्ता सुविधा
वार्ड में उपलब्ध हो पाए.
कलक्टर गंज वार्ड में अंग्रेजों
के जमाने का बना हुआ घंटाघर बेहद लोकप्रिय है, जहां पर दूर दूर
से लोग कपड़ा व सामान खरीदने आते हैं. इसके अतिरिक्त यहां भगवान शिव का सबसे
प्राचीन नागेश्वर मंदिर जैसा धार्मिक स्थल भी है, जो बहुत से श्रद्धालुओं
के लिए आकर्षण का बिंदु है.
वार्ड की मुख्य समस्याओं की बात करें तो स्थानीय पार्षद के अनुसार उनके क्षेत्र में सीवर लाइन की बहुत समस्या है. इसके साथ ही लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण के कारण नालियों की उचित रूप से सफाई नही की जाती. वहीं पेयजल की समस्या से भी स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों का भी क्षेत्र में काफी अभाव है. इन्हीं मुख्य समस्याओं से आमजन को निज़ात दिलाने के लिये पार्षद द्वारा विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.