वार्ड 100, किदवई नगर
उत्तर कानपुर जिले के अंतर्गत
आने वाले पॉश इलाकों में से एक है. श्रमिक कॉलोनी
का यह वार्ड काफी सारे ब्लॉक्स में विभाजित है. जिनमें मुख्य रूप से एन ब्लॉक, बी, सी, डी, एफ, जी, एच 1 व एच 2 ब्लॉक आदि सम्मिलित हैं. वर्तमान में इस
क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन योगेन्द्र सिंह जी कर रहे हैं, जो एक अनुभवी पार्षद के तौर पर कार्यरत हैं.
मिली जुली आबादी वाले इस
परिक्षेत्र में मुख्य रूप से ब्राह्मणों व बनियों की बहुलता है तथा यहां जनता अधिकतर
व्यवसाय व दुकानदारी के पेशे से जुड़ी है, साथ ही यहां सर्विस क्लास
के लोग भी रहते हैं. यहां प्रमुख रूप से बंगले एरिया में व्यवसाय आम जन की जीविका
का आधार है.
इस वार्ड की प्रमुख
विशेषताओं की बात करें तो वर्ष 1958 में पंडित जवाहर लाल नेहरु जी ने यहां श्रमिक
कॉलोनी का निर्माण किया था तथा आज भी यहां बहुत से श्रमिक निवास करते हैं. साथ ही
यहां मौजूद रतन लाल शर्मा स्टेडियम भी खासा लोकप्रिय है. जिसे वर्तमान पार्षद योगेन्द्र
सिंह जी ने अपने प्रयासों से बनाया है.
किदवई नगर उत्तरी वार्ड
में नगर निगम के विद्यालय भी मौजूद हैं. साथ ही यहां लगभग 9 प्राइमरी स्कूल भी हैं.
इसके अतिरिक्त यहां किदवई बालिका विद्यालय भी मौजूद है, यानि शिक्षा के लिहाज से
वार्ड काफी समृद्ध है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में पहले 2 सरकारी अस्पताल मौजूद थे, परन्तु डॉक्टरों
के अभाव व उचित रख-रखाव के कारण वह बंद हो चुके हैं. अब वार्ड में केवल 2 प्राइवेट
नर्सिंग होम हैं. बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए वार्ड से 13-14 किमी दूर अस्पताल
मौजूद हैं.
क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की बात की जाएं तो स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सीवर व पेयजल से संबंधित है. सीवर की व्यवस्था उचित न होने के कारण बरसात के समय सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय पार्षद द्वारा इन सभी समस्याओं से आमजन को निज़ात दिलाने की दिशा में निरंतर कार्यवाही की जा रही है.