वार्ड 10, मालवीय नगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद ममता चौधरी जी कार्यरत
हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 40,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 78 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की बहुलता ज्यादा है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो अनुपम नगर, पाण्डेय का तालाब, चिरैन्धापुरवा, मोतीझील कालोनी, मालवीय नगर, रेलवे कालोनी, शीतल खेड़ा, पोले खेड़ा, दारू गोदाम, हबीब नगर, लक्षमन गंज, चिता खेड़ा, करेटा, संजय नगर, मिल रोड़ ये सभी इलाके मालवीय नगर वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. मालवीय नगर वार्ड
की सीमाएं उत्तर में ऐशबाग फ्लाईओवर से हैदरगंज चौराहे तक, दक्षिण में मवैया क्रासिंग से यू.पी एग्रो तिराहे तक, पूर्व में ऐेषबाग फ्लाई ओवर से मवैया क्रासिंग तक पश्चिम में यू.पी एग्रो से
हैदरगंज चौराहे तक तक फैली हुई हैं.
मालवीय नगर वार्ड में प्राइवेट
स्कूलों की संख्या काफी हैं. महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, टाउन हॉल पब्लिक विद्यालयशिशु भारतीय विद्यालय जैसे
विद्यालय वार्ड में मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में
डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसके कारण छात्रों को
उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. स्वास्थ्य
सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कबीर हॉस्पिटल व मिरिंडा हॉस्पिटल व बाला
हॉस्पिटल जैसे प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर पर वार्ड में महाराजा अग्रसेन पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में महाकाल मंदिर व श्री राधा-कृष्ण मंदिर इत्यादि आते हैं. जो वार्ड के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं.