वार्ड 10, बेनाझाबर कानपुर जिले की कल्यानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला भूभाग है, जो एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: खलासी लाइन चक संख्या 10 (आंशिक भाग), आर्या नगर चक संख्या 8 (आंशिक भाग), स्वरुप नगर चक संख्या 112 एवं चक संख्या 7 (आंशिक भाग) तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात की जाये तो यह वार्ड उत्तर
में वीआईपी रोड जागरण चौराहे से रेव थ्री चौराहे तक, दक्षिण में बेनाझाबर रोड बंग
भवन से प्राइमरी स्कूल तक, पूर्व में सीसामऊ नाला खलासी मार्ग से पेट्रोल पंप तक
एवं पश्चिम में जागरण चौराहे से राजीव पेट्रोल पंप आर्या नगर चौराहा प्रखर हॉस्पिटल
होते हुए प्राइमरी स्कूल मार्ग तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास
की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से श्री अवनीश खन्ना जी कर रहे हैं, जो कि वर्ष
2017 से बेनाझाबर वार्ड से पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
स्थानीय पार्षद के अनुसार 50 हजार की आबादी वाले
बेनाझाबर वार्ड में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 40,000 है. यह वार्ड समान्यत: मिश्रित आबादी
वाला क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर तकरीबन 80 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में
व्यवसायियों, लघु उद्योग कर्मियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों का भी निवास है. यहां
मलिन बस्तियों के साथ साथ तिलक नगर जैसा पॉश इलाका भी मौजूद हैं.
शैक्षिक सुविधाएं –
बेनाझाबर
वार्ड में नगर निगम एवं जिला परिषद् के तीन सरकारी विद्यालय छात्रों के सामने
शिक्षा ग्रहण करने के विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. साथ ही यहां बहुत से प्राइवेट
स्कूल हैं, जो बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए जाने जाते हैं. पब्लिक स्कूलों के साथ साथ इंटर कॉलेज इत्यादि भी
मौजूद हैं, जो छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि
बेनाझाबर वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां सरकारी
नगर निगम के दो अस्पताल मौजूद है, जिनमें
जरुरतमंद जनता को नि:शुल्क चिकित्सा प्राप्त होती है. साथ ही इस क्षेत्र में कुछ प्राइवेट
क्लिनिक्स भी हैं, जो आरंभिक ईलाज के लिए उचित हैं. इसके अतिरिक्त कनिका अस्पताल, मधुराज
हॉस्पिटल, प्रखर हॉस्पिटल आदि वार्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ हैं, जो
जनता के लिए अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं का जरिया हैं.
अन्य जनसुविधाएं –
मंजीत
बाजार, रॉयल मार्केट इत्यादि इस वार्ड में जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी करने के
लिए अच्छा विकल्प है, इसके अतिरिक्त बहुत सी छोटी-बड़ी दुकानें भी यहां मौजूद हैं.
वार्ड से सटा हुआ पालिका स्टेडियम और बृजेंद्र स्वरुप पार्क जनता के टहलने एवं
मनोरंजन के लिए बेहतर विकल्प हैं.
चर्चित क्षेत्रीय हस्ती –
माननीय
डॉ. लक्ष्मी सहगल, जो कि वर्ष 1943 में अस्थायी आज़ाद हिंद सरकार की कैबिनेट में पहली महिला सदस्य बनीं और आज़ाद
हिंद फ़ौज की रानी झाँसी रेजिमेंट में सक्रियता से कार्य किया..उनका दवाखाना आज भी
बेनाझाबर वार्ड, कानपुर में मौजूद हैं. उन्होंने यहां अपनी मृत्यु के समय तक, यानि वर्ष 2012
तक मरीजों की सेवा की.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
वार्ड के स्थानीय निवासियों के अनुसार पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. गंगा बैराज से डाली गयी पाइपलाइन उचित प्रकार से इस वार्ड में नहीं डाली गयी, जिसके कारण आज तक जनता के सामने पेयजल का संकट बना हुआ है. साथ ही वार्ड में कई मलिन बस्तियां हैं, जहां सकरी गलियां होने के कारण सड़कों व नालियों संबंधी कार्य करवाने में समस्या होती है, जो विकास कार्यों के मार्ग में एक बड़ी बाधा है.