वार्ड 94, विवेकानंदपुरी लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से शैलेन्द्र सिंह जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 73 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो आई.टीकॉलेज, महानगर, बड़ाचांदगंज, छप्परतल्ला,
महावीर जी का पुरवा, भाई जी की बगिया, गोपालपुरवा,
रहीमनगर ये सभी इलाके विवेकानंदपुरी वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
विवेकानंदपुरी वार्ड की
सीमाएं उत्तर में हरदोई रोड़ नैपियर रोड़ भाग-1 दूधमंडी से टी.बी हॉस्पिटल तिराहे तक, दक्षिण में अब्दुल अजीज रोड़ तक भोलानाथ कुआं से चौपटिया तिराहा तक, पूर्व में चौक
कालीजी मंदिर मार्ग से टंडन फवारे से पुलगामा पुलिस चौकी तक तथा पश्चिम में बाबा
हजारा बाग से हाता सूरत सिंह तक फैली हुई हैं.
विवेकानंदपुरी वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें नवीन मोंटेसरी स्कूल
जैसे विद्यालय शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व
डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें भारतीय पब्लिक इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज सम्मिलित
हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. राजचंद्र हॉस्पिटल व गोपालपुरी हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में अंबेडकर मेमोरियल पार्क, इको गार्डन लखनऊ व बिग बाज़ार जैसे शॉपिंग
सेंटर भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के
लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से
वार्ड में महामंगलेश्वर शिव मंदिर, श्री संकट मोचन
हनुमान मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार
वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की खराब स्थिति थी. जिसे काफी हद तक ठीक किया जा
चुका है और अभी भी सड़कों का कार्य निरंतर जारी है.