वार्ड 45, विश्व बैंक बर्रा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से अर्पित यादव जी कार्यरत हैं. वार्ड में तकरीबन 25,000 की आबादी का रहवास है. यहां आने वाले प्रमुख मोहल्लों में विश्व बैंक बर्रा, सेक्टर - डी, सेक्टर - ई, सेक्टर - एच, सेक्टर - एच 1, यूपीडीयू कॉलोनी सेक्टर ए व बी इत्यादि सम्मिलित हैं. यहां सोसाइटी क्षेत्र होने के साथ साथ मलिन बस्तियां भी मौजूद हैं.
मिली जुली आबादी वाले इस परिक्षेत्र में कुछ लोग मुख्य रूप से छोटे-छोटे व्यापार व कुछ लोग कारखानों में भी कार्य कर अपना जीवनयापन करते हैं, साथ ही वार्ड में मन्दिरों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोग मंदिर से जुड़े सामान के व्यापार से भी जुड़े हुए हैं तथा यह आम जन की जीविका का साधन भी है.
विश्व बैंक बर्रा वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज हैं. इसके साथ ही यहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही डिग्री कॉलेज भी मौजूद हैं, अथार्त शिक्षा के लिहाज से यह वार्ड औसत है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं पर गौर किया जाए, तो वार्ड में अच्छे अस्पताल भी है, इसके अतिरिक्त वार्ड से कुछ किमी की दूरी पर सरकारी अस्पताल भी मौजूद है और कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स व अस्पताल जैसे प्रिया नर्सिंग होम भी वार्ड में आमजन की सुविधा के लिए है.
वार्ड में मौलिक समस्याएं जैसे सड़कों, स्वच्छता, पेयजल इत्यादि से जुड़ी दिक्कतें हैं, जिन पर पार्षद द्वारा कार्य कराये जाते रहते हैं ताकि स्थानीय स्तर पर क्षेत्र की प्रगति होती रहे.