वार्ड
33, विजयनगर कानपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली गोविंदनगर विधानसभा का भाग है. यह क्षेत्र मुख्यत:
शहरी क्षेत्र है, जिसे कानपुर नगर के सर्वाधिक जनसंख्या वाले वार्डों में से एक माना जाता है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से
श्री घनश्याम गुप्ता कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से विजयनगर
के पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना
2011 के अनुसार तकरीबन 43,000 की आबादी वाले विजयनगर क्षेत्र में पुरुषों की आबादी
54 फीसदी एवं महिलाओं की आबादी 46 फीसदी है. लिंगानुपात की बात की जाए तो यहां 1000
पुरुषों की तुलना में 853 महिलाएं हैं तथा यहां की साक्षरता दर 85 प्रतिशत है. इस
क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधन मिश्रित हैं, यानि यहां की जनसंख्या में असंगठित
मजदूर वर्ग, प्राइवेट जॉब करने वालों के साथ साथ आस पास की फैक्ट्रीज में कार्यरत
मजदूरों की संख्या भी अच्छी खासी है.
शिक्षा सुविधाएं –
विजयनगर
क्षेत्र में सरस्वती महिला विद्यालय एवं महात्मा गांधी कॉलेज जैसे सरकारी स्कूल
हैं, परन्तु उनमें शैक्षिक सुविधाओं का अभाव होने के कारण अधिकतर विद्यार्थियों को
प्राइवेट विद्यालयों का ही रुख करना पड़ता है. हिन्द विकास फूलमती शिक्षा सदन,
शारदा ज्ञान मंदिर, प्रज्ञा किड्स पॉइंट आदि प्राइवेट स्कूल यहां शिक्षा प्राप्त
करने के लिए बेहतर माध्यम हैं. साथ ही क्षेत्र में बहुत से प्राइवेट कोचिंग
इंस्टिट्यूट भी उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि
विजय नगर में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां केवल एक ही
सरकारी अस्पताल है, जो बेहद छोटा है और उसमें अधिक चिकित्सकीय सुविधाओं की अपेक्षा
नहीं की जा सकती, साथ ही इस क्षेत्र में अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी उपलब्ध नहीं
हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों के पास विकल्प के तौर पर क्षेत्र के आस पास के
हॉस्पिटल्स जैसे आदित्य ट्रामा एंड मेडिकल हॉस्पिटल, नवयुग हॉस्पिटल आदि मौजूद
हैं.
अन्य जनसुविधाएं –
गल्ला
मंडी, पुरानी गल्ला मंडी, लक्ष्मी मार्केट, मनोरमा मार्केट, गुलाटी मोटर मार्केट
आदि मार्केट्स विजयनगर क्षेत्र में प्रमुख मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय
सुविधाओं के तौर पर यहां सेंट्रल पार्क, जेपी पार्क, डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क
न. 9 जैसे पार्क भी उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. विजयनगर स्थित मुर्गा/मीट मछली मार्किट कानपुर की सबसे सस्ती
मछली मार्केट के तौर पर जानी जाती है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
विजय नगर के स्थानीय निवासियों के अनुसार पेयजल और सीवरेज की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. वर्ष 1960 में पड़ी पाइपलाइन वर्तमान में बेहद खराब अवस्था में है, जिसके चलते वाटर सप्लाई में काफी दिक्कतें पेश आती हैं. हालांकि वर्तमान सरकार ने काफी प्रयासों से यहां हैंड पंप, सबमर्सिबल पंप एवं टयूब वेल आदि की व्यवस्था करायी है परन्तु भूजल का स्तर घटने और उसकी गुणवत्ता में कमी आने के कारण यहां के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्या झेलनी पड़ती है.
इसके अतिरिक्त चोक सीवरेज भी यहां की प्रमुख समस्या है. वर्तमान में इस क्षेत्र में बिजली, स्वच्छता, सड़कों एवं नालियों के नवीनीकरण के साथ साथ अन्य मौलिक जनसुविधाओं को लेकर भी कार्य निरंतर जारी है.