पौराणिक ग्रंथानुसार
प्रयागराज का इतिहास बेहद समृद्धशाली रहा है. इसके साथ जुड़ी एक काफी पुरानी कथा भी
है, जिसमें बताया गया है कि प्राचीन पृथ्वी की
रक्षा करने के लिए सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने यहां पर बहुत बड़ा यज्ञ किया
था. जिसमें पुरोहित, भगवान विष्णु ने यजमान की
भूमिका निभाई और भगवान शिव उस यज्ञ के देवता बने. साथ ही यज्ञ के अंत में तीनों
देवताओं ने अपनी शक्ति पुंज के द्वारा पृथ्वी से पाप का बोझ हल्का करने के लिए एक 'वृक्ष' को उत्पन्न किया. जो बरगद का वृक्ष था, जिसे आज
अक्षयवट के नाम से जाना जाता है.
प्राचीन समय से ही
प्रयागराज को विद्या और ज्ञान का गढ़ कहा
जाता रहा है साथ ही देश का राजनीतिक व अध्यात्मिक रूप से सर्वाधिक जागरूक शहर
प्रयागराज को माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी शहर से बड़ी संख्या में देश को
प्रधान मंत्री प्रदान किए हैं. इसके अतिरिक्त यदि धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए
तो देवभूमि प्रयागराज हिन्दुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थल है.
तो आज बात करते हैं,
देवभूमि
प्रयागराज के सुल्तानपुर भावा वार्ड
की, जो वर्तमान में प्रयागराज
नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में लगभग 30,000 की आबादी है
और यहां मतदाताओं की संख्या 15,-000 के लगभग है.
घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में मिश्रित लोगों का निवास स्थान है.
सुल्तानपुर भावा वार्ड में स्थानीय पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से गौसिया समद कार्य कर रही हैं और उनके पति अब्दुल समद पार्षद प्रतिनिधि स्थानीय विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे रहे हैं. मिश्रित आबादी वाला यह वार्ड काफी विस्तृत एरिया में फैला हुआ है.
वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा
की बात की जाए तो यहां कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल है और बाकि जो स्कूल है
उनमें सुविधा का काफी अभाव है. स्कूलों में अध्यापकों की भी काफी कमी है साथ ही जो
अध्यापक है वह समय से नही आते हैं.
वार्ड में स्वास्थ्य
सुविधा के लिए कोई सरकारी व प्राइवेट अस्पताल नही है. जिससे काफी संख्या में लोग
अपना ईलाज कराने वार्ड से सटे अस्पतालों में जाते है.
पार्षद के अनुसार यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं पर गौर किया जाए तो अब्दुल समद के अनुसार वार्ड में सफाई कर्मचारियों का काफी अभाव है, जो इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या है. यदि यहां 10 सफाई कर्मचारी रिटायर होते हैं, तो उनकी जगह मात्र 2 कर्मचारियों की भर्ती होती हैं.
References:
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf