दश्वाश्वमेघ जोन के सिगरा सबजोन के अंतर्गत आने वाला सिगरा वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.46 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11,623 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में भगवान दास नगर कॉलोनी, सिन्धु नगर कॉलोनी, गांधी नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, एस.पी. कटरा, सिडगिरि बाघ कॉलोनी, मौलवी बाग कॉलोनी, कृष्ण पूरी कॉलोनी व चोट्टी गब्बी इत्यादि सम्मिलित हैं.
सज्जन तिराहा से सिगरा
चौराहा तक, सिगरा चौराहा से
रथयात्रा तक, सिगरा चौराहा से
महमूरगंज तक और रथ यात्रा से ऊषा गुप्ता तक यहां कमर्शियल क्षेत्र के तौर पर जाना
जाता है तथा टिल्ला बाबा हरिजन बस्ती यहां मलिन बस्ती के रूप में मौजूद इलाके हैं.
यहां पार्षद के तौर पर शशि यादव कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में स्मिथ स्कूल, एम.आर.एस पब्लिक स्कूल, कन्या प्राथमिक स्कूल, संजय सिटी मॉडल स्कूल, राम कृष्ण विद्या मंदिर व सन शाइन पब्लिक स्कूल के साथ-साथ कुछ कॉलेज भी मौजूद हैं.
इसके साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में मार्केट भी मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए चन्द्रिका नगर, शहीद उद्यान व गाँधी नगर पार्क जैसे पार्क भी वार्ड में उपस्थित हैं.
यदि वार्ड की समस्याओं की बात की जाए तो यहां सीवर व बिजली की काफी समस्या है.
जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.