श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति में एक ऐसा नाम है,
जिन्हें समस्त भारत एक महान राजनीतिज्ञ, विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में
जनता है. भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश को एकसूत्र में
बांधने पर विश्वास रखते थे, वह धर्म के आधार पर देश के बंटवारे के सख्त खिलाफ थे,
जिसके कारण उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए
कहा था कि, “एक देश..एक विधान..एक संविधान”. देश भक्ति की भावना को दिल में लेकर चलने
वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर अयोध्या के वार्ड 20 का नामकरण किया गया है.
श्यामा प्रसाद वार्ड, अयोध्या नगर निगम के द्वारा संचालित वार्ड है, जो वर्ष 2017 से पहले फैजाबाद जिले के अंतर्गत आता था, लेकिन योगी सरकार के प्रदेश में आने के बाद फैजाबाद और अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर निगम का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित का दिया गया. इस तरह कभी फैजाबाद नगर परिषद् के 29 वार्ड में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
जुड़वाँ शहर अयोध्या और फैजाबाद की नगर पालिका बोर्ड को समाप्त कर प्रदेश सरकार ने अयोध्या नगर निगम की स्थापना करते हुए यहाँ बनाये गए नए वार्ड का नामकरण क्रांतिकारियों, ऐतिहासिक व्यक्तियों एवं धार्मिक-सांस्कृतिक स्थानों के नाम पर किया है. इसी तर्ज पर भारतीय स्वाधीनता के संघर्ष में अग्रणी रहे राजनीतिज्ञ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर अयोध्या के वार्ड 20 का नामकरण किया गया. इस वार्ड में स्थानीय विकास की जिम्मेदारी का वहन समाजवादी पार्टी से श्री जगतनारायण यादव कर रहे हैं, जो वर्ष 2017 से इस वार्ड में पार्षद रहते हुए क्षेत्रीय विकास का दायित्त्व निभा रहे हैं.
मिली जुली जनसंख्या वाले इस इलाके में आबादी लगभग 8500 है तथा यहां आने वाले प्रमुख मोहल्लों में अश्वनीपुरम आंशिक, चेला छावनी/जनौरा आंशिक, वजीरगंज आंशिक, लवकुश नगर आंशिक आदि आते हैं. साथ ही यहां गांधीनगर मलिन बस्ती के अतिरिक्त भी दो मलिन बस्ती क्षेत्र आते हैं. शिक्षा व्यवस्था के तौर पर इस वार्ड में एक प्राइमरी स्कूल है, परंतु वहां शिक्षण व्यवस्था ठीक नहीं है. इसके अतिरिक्त वार्ड में कुछ प्राइवेट स्कूल मौजूद हैं, जैसे सुभद्रा देवी जूनियर हाई स्कूल. जो शिक्षा सुविधा के लिहाज से बेहतर विकल्प हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये तो वार्ड से सटा हुआ अयोध्या जिला चिकित्सालय जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराता है.
बात यदि श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड की प्रमुख समस्याओं के
बारे में की जाये तो स्थानीय पार्षद जगतनारायण यादव का कहना है कि यहां अधिकतर
सडकें कच्ची है, जिनकी सूची निगम को सौंपी जा चुकी है. उनका मानना है कि
वार्ड में विकास कार्यों के नहीं होने का सबसे बड़ा कारण पार्टी को लेकर भेदभाव भरी
नीति अपनाना है. जिसके करण उन्हें विकास कार्यों को प्रस्तावित कराने को लेकर
उपेक्षा झेलनी पड़ती है.
वार्ड के चेला छावनी क्षेत्र में अन्य कईं वार्डों से पानी
बहकर आता है, जिसके निष्कासन के लिए कोई भी सुविधा नहीं है, इससे भी स्थानीय
निवासियों को बेहद परेशानी होती है. पार्षद जगतनारायण यादव के अनुसार यहां बिना
बरसात ही जलभराव रहता है और निगम व अधिकारियों से शिकायत करने पर केवल आश्वासन ही
मिलता रहता है.
References:
1. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas