पौराणिक दशाश्वमेध की सिगरा सबजोन के अंतर्गत आने वाला शिवपुरवा वार्ड तकरीबन
0.752 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड
में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 32,000 के आस पास जनसंख्या का निवास है. इस
वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में झूले लाल नगर कॉलोनी, संत रघुवर नगर,
इंद्रपुरी नगर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, माधोपुर, निराला नगर बिंद
बस्ती, शिवपुरवा हरिजन बस्ती इत्यादि सम्मिलित हैं. जिनमें निराला नगर बिंद बस्ती,
शिवपुरवा हरिजन बस्ती जैसे मलिन बस्ती क्षेत्र शामिल है.
यहां पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती शशिकला जी कार्यरत हैं
और उनके पति सिंधु सोनकर जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों
में संलग्न हैं. दक्षिणी विधानसभा में आने वाले इस वार्ड में जीविका के साधन मिले
जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे
व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें
सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों,
एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में कृष्णा कान्वेंट स्कूल,
दिशा कान्वेंट स्कूल, के एल मेमोरियल स्कूल, यूनिक अकादमी, के रामानुजम स्कूल,
सनराइज स्कूल, वाराणसी पब्लिक स्कूल, काशी बालिका इंटर कॉलेज इत्यादि उपलब्ध है.
साथ ही यहां संत रघुवर नगर पार्क 1 एवं पार्क 2 भी मौजूद हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद जी के अनुसार उनके वार्ड में
पेयजल व सीवरेज की प्रमुख समस्या है, वहीं नल के कनेक्शन भी यहां वहां टूटे पड़े हैं, जिस पर वह अपने
स्तर से कार्य करा रहे हैं. उनका कहना है कि जिले में जल- कल विभाग अत्यन्त दयनीय
स्थिति में है. विभाग में भ्रष्टाचार के चलते ये सभी कार्य रूके हुए हैं. वहीं
वार्ड में सीवरेज की समस्या के चलते नालियों में ओवेरफ्लो हो जाता है, जिससे जनता को
काफी समस्या होती है.