भेलूपुर जोन व सबजोन के
अंतर्गत आने वाला शिवाला वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.235 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली
जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11-12,000 की आबादी का रहवास
है. इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रमुख मोहल्लों में रविन्द्र पुरी रोड़, हरीशचन्द्र रोड़ व हनुमान घाट
इत्यादि सम्मिलित हैं. अग्रवाल चौराहा से आनंन्द माई व सहारा से हरिश्चन्द्र घाट यहां
कमर्शियल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है तथा मलैया मलिन बस्ती यहां मलिन बस्ती के
रूप में मौजूद हैं.
शिवाला क्षेत्र की विशेषता यह है कि यहां पर स्थित प्राचीन हनुमान घाट जिसे वाराणसी का प्रसिद्ध धार्मिक सम्प्रदाय माना जाता है, वह इसी वार्ड में है. ऐसा माना जाता है कि इस घाट का निर्माण स्वयं भगवान श्री राम ने अपने प्रिय भक्त हनुमान जी के लिए बनवाया था. हनुमान जी को देवताओं में सर्वाधिक बलशाली माना जाता है, इसीलिए यहां स्थित जूना अखाड़ा पहलवानों व कुश्ती करने वालो के मध्य काफी प्रसिद्ध है.
यहां पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार यादव कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिश्रित हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, मंदिरों से जुड़ी सामग्रियों की दुकानों के साथ साथ कुछ संख्या में नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
इस वार्ड की सबसे प्रमुख
विशेषता यहां प्राचीन मंदिर, घाट इत्यादि का होना है. यहां बहुत संख्या में पुराने मंदिर
स्थित है. साथ ही यहां हरिश्चन्द्र घाट भी स्थित है, जो वाराणसी की पौराणिक संस्कृति को आज भी
गौरवान्वित करते हुए विराजमान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में केवल एक प्राथमिक विद्यालय मौजूद है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर विद्यालयों में जाना पड़ता है. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में कुछ मार्केट भी यहां मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए रत्नाकर पार्क भी वार्ड में है.