वार्ड 82, शीतला देवी लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से साधना टंडन वर्मा जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 35-40,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 66 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या काफी अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो त्रिवेणीगंज, बुद्धलाल तिवारी रोड, ब्राहमणी टोली, नौबस्ता, बाग शीतला देवी, पुराना टिकैतगंज, कटरा खुदायार खां, एलडीए टिकैत तालाब कॉलोनी
फेस वन, एलडीए टिकैतराय तालाब कॉलोनी फेस-टू, बिहारीपुर, सआदतगंज खास ये सभी इलाके शीतला
देवी वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
शीतला देवी वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें सिटी मोंटेसरी
विद्यालय अशरफ़ाबाद कैम्पस न्यू बिल्डिंग, लाल विद्यालय जैसे
स्कूल शामिल है. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज
भी मौजूद है. जिनमें गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गर्ल्स इंटर कॉलेज जैसे
कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट
हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. वत्सला हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल शामिल है.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में अंबेडकर पार्क, रामलीला ग्राउंड व बहुत से बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में धर्म ध्वजी मंदिर व शनि
देव मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार उनके
क्षेत्र में सड़कों, जलभराव व पेयजल आदि से सम्बन्धित थोड़ी बहुत दिक्कतें
हैं. इसके साथ ही यहां नालियों की समस्या भी यहां का अहम मुद्दा है. जिसके लिए वह निरंतर
प्रयासरत हैं.