शारदा नगर द्वितीय वार्ड,
लखनऊ की घनी आबादी वाले वार्डों में से एक माना जाता
है. यहां आने वाले प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में साउथ सिटी, रत्नाकर खण्ड, पिपरौली, आम्रपाली, सैनिक नगर, सेनानी विहार, सिंचाई कालोनी आंशिक, सरपोट गंज, देवीखेड़ा, हिमालयन कालोनी, रजनीखण्ड-1 से 8 तक इत्यादि शामिल हैं.
मिश्रित जनसंख्या वाले इस
वार्ड में जनसंख्या तकरीबन 50-55,000 है और यहां पार्षद के तौर पर राम नरेश रावत कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से शारदा नगर
द्वितीय वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं और स्थानीय विकास कार्यों हेतु
प्रयत्नशील हैं.
इस वार्ड में जीविका के
साधन भी मिश्रित हैं, अथार्त यहां
व्यापारी वर्ग, छोटे-बड़े
उद्योगों से जुड़ी जनता, दुकानदारी में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा
सुविधा के रूप में अवध पब्लिक स्कूल तथा कुछ संख्या में इंटर
कॉलेज इत्यादि यहां मौजूद हैं. साथ ही इस वार्ड में बगिया वाला पार्क भी स्थित है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के
लिहाज से भी देखें तो यहां बहुत से अस्पताल मौजूद हैं, जैसे गोविन्द हॉस्पिटल, जानकी हॉस्पिटल के साथ साथ कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स भी मौजूद
है.
इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या
सड़कों व सीवर की उचित व्यवस्था न होना है, जिस पर स्थानीय
पार्षद निरंतर कार्य करवा रहें हैं.