वार्ड 63, शंकरपुरवा तृतीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से हेमा सनवाल जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 30-35,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 80 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में दुकानदारी से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो विकास नगर सेक्टर-7,
8, 9, कमला नेहरू नगर, शादाब कॉलोनी, खुर्रम नगर, पंतनगर, श्याम विहार, विकास नगर सेक्टर-10, 11, 12, 13, 14 विकास बाग, शिव विहार कॉलोनी ये सभी
इलाके शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
शंकरपुरवा तृतीय वार्ड की
सीमाएं उत्तर रिंग रोड कुर्सी रोड से खुर्रम नगर चैराहा कुकरैल पुल तक रिंग रोड के
दक्षिणी भाग तक, दक्षिण में रिंग रोड से कैरियर कान्वेंट होते
हुए एच.वी. पब्लिक स्कूल के सामने तक, पूर्व में रिंग रोड़ कुकरैल नाला पुल से
इन्द्रप्रस्थ नगर से शादाब कॉलोनी नाले के किनारे होते हुए सेक्टर-9 सगरा नाले तक तथा
पश्चिम में सगरा नाला सेक्टर-9 से एच.वी. पब्लिक स्कूल तक फैली हुई हैं.
शंकरपुरवा तृतीय वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें एच.वी.पब्लिक
स्कूल, जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल इत्यादि मौजूद हैं.
यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है.
जिसमें लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के
दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें लखनऊ
नेत्र हॉस्पिटल, सिल्वर लाइन मल्टी
स्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित
करने के उद्देश्य से वार्ड में हनुमान सेतु मंदिर, गुलाचीन मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी
वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार
क्षेत्र में सीवर की समस्या काफी अधिक है, किन्तु अब इस समस्या के
निवारण के लिए जल्द ही इस पर कार्य आरम्भ किया जाएगा.