शाहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, जगदीशपुर, संदेश और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह भोजपुर जिले का हिस्सा है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धता के लिए विख्यात है.
शाहपुर में सामुदायिक विकास खंड शाहपुर और बेहया शामिल हैं और वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के राहुल तिवारी ने जीत हासिल की थी. शाहपुर को मुख्यतः "मंदिरों के शहर" के रूप में जाना जाता है. "महावीर चरण", "कुंडेश्वर धाम" "गोसाईपुर में कुड़वा शिव मंदिर" आदि यहां के प्रमुख दर्शनीय धार्मिक स्थल हैं. भोजपुरी संस्कृति और साहित्य को प्रसिद्धि देने वाले विख्यात कवि अविनाश चन्द्र विद्यार्थी भी शाहपुर में ही जन्में थे.