आदमपुर जोन व सबजोन के
अंतर्गत आने वाला सरैया वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.644 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली
जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20,488 की आबादी का रहवास
है. इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रमुख मोहल्लों में महल, पक्का महल, सरैया महल, इब्राहिमपुर,
मुस्लिम्पुरा व राय बहादुर गरहिया इत्यादि सम्मिलित
हैं. सरैया मैन रोड़, सरैया कतलखाना व इब्राहिमपुरा यहां कमर्शियल क्षेत्र के तौर
पर जाना जाता है तथा नियर पुराना पुल व सरैया रेलवे स्टेशन यहां मलिन बस्ती के रूप
में मौजूद हैं.
यहां पार्षद के तौर पर रियाजुद्दीन अंसारी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में मुस्लिम वर्ग की बहुलता है तथा यहां जीविका के साधन भी मिश्रित हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, मंदिरों व मस्जिदों से जुड़ी सामग्रियों की दुकानों के साथ साथ कुछ संख्या में नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है. इसके अतिरिक्तक्षेत्र में मजदूरों व कारीगरों का भी रहवास है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में केवल एक प्राइमरी स्कूल सरैया, मदरसा उल्लुम जैसे कुछ विद्यालय मौजूद है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में इंटर कॉलेज नहीं है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को वार्ड से सटे कॉलेजों में जाना पड़ता है. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में कुछ बाज़ार भी यहां मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए सरैया मैन रोड़ के पास पार्क भी वार्ड में मौजूद हैं.
वार्ड की समस्याओं पर गौर किया जाए तो सरैया वार्ड में सीवर से संबंधित बहुत सी समस्याएं है, जिसके कारण आए दिन सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आमजनों को आवागमन में असुविधा होती है.