भेलूपुर जोन एवं सबजोन के
अंतर्गत आने वाला रेवड़ी तालाब वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है. मिश्रित
आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के
अनुसार लगभग 13,187 की आबादी का निवासस्थान
है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में बी.18, बी.19, डी.44, डी.45, डी. 47 इत्यादि सम्मिलित हैं. इस वार्ड में मुस्लिम वर्ग
की बहुलता है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो बी. 18, रेवड़ी तालाब पूर्वी, बी. 18, रेवड़ी तालाब पश्चिमी भाग, डी.44 बाग़रानी
भवानी, बी.21 कमच्छा पूर्वी भाग ये इलाके रेवड़ी तालाब
वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. रेवड़ी तालाब का विस्तार कमच्छा का पूर्वी भाग, तिलभांडेश्वर पार्क से रेवड़ी तालाब की पुलिस चौकी का
पश्चिमी भाग, कमछा पॉवर हाउस का उत्तरी भाग तथा हनुमान मंदिर से लक्सा रोड़ के
दक्षिणी भाग तक फैला हुआ है.
यहां पार्षद के तौर पर ताहिरा प्रवीन कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास
कार्यों में संलग्न हैं. मिलीजुली आबादी होने के कारण यहां जीविका के साधन भी मिले
जुले हैं. यहां व्यापारी वर्ग,
छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ
नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है. जिनमें कुछ प्राइवेट नौकरी व कुछ सरकारी
नौकरियों में संलग्न हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम, मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी
सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में जिन्तुल स्लैम गर्ल्स स्कूल, जामिया मदरसा जिन्तुल, जामिया फरूका मदरसा तथा जय नारायण
स्कूल जैसे स्कूल है. इसके अतिरिक्त वार्ड में सरकारी स्कूल की कोई सुविधा नही है.
जिसके कारण छात्र-छात्राओं को वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर स्कूल में जाना पड़ता है. इसके
साथ ही वार्ड में आमजन के भ्रमण के लिए कोई पार्क भी मौजूद नही है.