वार्ड 69, राजीव गांधी प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से संजय सिंह राठौर जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारों व दुकानदारी से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है. साथ
ही कुछ संख्या में लोग प्राइवेट व सरकारी नौकरी भी करते हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो उजरियांव, लोधपुरवा, चमरही, बेलहा आंषिक, विजय खण्ड, विनय खण्ड, विवेक खण्ड, विराट खण्ड नगर निगम कार्यालय जोन-4 एवं विनीत
खण्ड-6 ये सभी इलाके राजीव गांधी प्रथम वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
राजीव गांधी प्रथम वार्ड
की सीमाएं उत्तर में रेलवे लाइन तक,
दक्षिण में पत्रकारपुर रोड पर के. मनोज पाण्डेय चौराहा से मलिक टिम्बर चौराहे तक एवं हुसड़िया
चौराहे से हनीमैन चौराहे तक, पूर्व में
चिनहट द्वितीय भाग तक तथा पश्चिम में लोहिया पार्क तक फैली हुई हैं.
राजीव गांधी प्रथम वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें रिवर डेल
कान्वेंट विद्यालय, न्यू मॉडर्न विद्यालय जैसे स्कूल मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज
की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. बी.एल.एस इंटर
कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ
प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें लिमरा हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में लोहिया पार्क, विवेकानंद पार्क जैसे पार्क व खोया मंडी, लोधी मार्केट जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में लोधेश्वर महादेव मंदिर,
बालाजी मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
वार्ड के सभी मूलभूत मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सड़कों, सीवर आदि के बारे में संजय जी का कहना है कि यह सब मुद्दें क्षेत्र लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं, किन्तु इन परेशानियों को सुलझाने के लिए वह प्रयत्नशील हैं.