वार्ड 3, राजा बिजली पासी प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से वीना रावत कर रही हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 66 फीसदी के लगभग है.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात की जाए तो टी.पी. नगर, मुंशीखेड़ा, सेक्टर-एन, सेक्टर एन-1, स्वरूप चन्द्र खेड़ा, ख्वाजापुर, मिर्जा पुर, सेक्टर-एल, मानसरोवर योजना, औरंगाबाद खालसा, औरंगाबाद जागीर (पुराना) ये सभी इलाके राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें मौलाना आज़ाद मेमोरियल एकेडेमी व करियर पब्लिक स्कूल इत्यादि शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है. साथ ही यहां स्थानीय जनों के टहलने के लिए पार्क, मंदिर, बाज़ार इत्यादि की सुविधाएं भी मौजूद हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं
वार्ड की मुख्य समस्याओं की बात करें तो स्थानीय पार्षद के अनुसार क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य कर रही है. उनके अनुसार क्षेत्र की मुख्य समस्या स्वच्छता की है. क्षेत्र में कई जगह सीवर नहीं पड़े हैं और जहां पड़े हुए हैं, वहां उचित प्रकार से कनेक्ट नहीं हैं. वहीं क्षेत्र में नालियों की स्थिति भी बहुत खराब है, नालियों से पानी निकलने का रास्ता न होने की वजह से पानी का जमाव एक ही जगह हो जाता है जो क्षेत्र में कई बीमारियों को जन्म दे रहा है. इन सभी समस्याओं से स्थानीय जनता को निज़ात दिलाने के लिए पार्षद वीना रावत प्रयासरत हैं.