वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कोतवाली जोन एवं सबजोन के अंतर्गत आने वाला राज मंदिर वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10,000 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में शीतला घाट, नारायण दीक्षित लेन, हनुमान गली, दुर्गा घाट, बी हतिया इत्यादि सम्मिलित हैं.
यहां पार्षद के तौर पर अजीत सिंह कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से निर्दलीय जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. यह वार्ड बहुत अधिक विस्तृत नहीं है और यहां जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम,
मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में गोकुल
शिक्षा निकेतन, नगर निगम हाई सेकेंडरी स्कूल, राम घाट स्थित स्कूल इत्यादि की
सुविधा है. साथ ही यहां कुछ प्राचीन मंदिर एवं मस्जिद जैसे मंगल गौरी मंदिर, पंच
गंगा घाट, दुर्गा घाट, धहरा मस्जिद इत्यादि मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त यहाँ कुछ
प्राइवेट क्लिनिक्स के साथ साथ राम घाट स्थित मेहता हॉस्पिटल भी स्थित है.