वार्ड 45, रफ़ी अहमद किदवई लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से राम कुमार यादव जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 73 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की बहुलता अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो डिगडिगा, गकड़रियन पुरवा, ग्वारी, सृजन विहार कालोनी, विशाल खण्ड, विपिन खण्ड, विपुल खण्ड, विकास खण्ड ये सभी इलाके रफ़ी अहमद किदवई वार्ड
के अंतर्गत शामिल हैं. रफ़ी अहमद किदवई वार्ड की सीमाएं उत्तर में राजीव
गाँधी प्रथम वार्ड व लोहिया पथ तक,
दक्षिण में रेलवे लाइन तक,
पूर्व में गाँधी द्वितीय वार्ड तक तथा पश्चिम में गोमती नदी
(समतामूलक चौराहे से भागीदारी भवन तक) फैली हुई हैं.
रफ़ी अहमद किदवई वार्ड में
प्राइवेट स्कूलों की संख्या काफी हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड
में डिग्री कॉलेज नहीं है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ
प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व बाज़ार इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित
करने के उद्देश्य से वार्ड में मंदिर व मस्जिद इत्यादि वार्ड में हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं
की बात करें तो वार्ड में सीवर, नालियों व सड़कों
की समस्या है. जिस पर स्थानीय पार्षद का कार्य अनवरत रूप से जारी है.