कोतवाली जोन एवं सबजोन के
अंतर्गत आने वाला पियारीकलां वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है. मिश्रित
आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के
अनुसार लगभग 15,992 की आबादी का निवासस्थान
है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में कबीरमठ, विहारममठ, औघरनाथ टकिया, मियानी बस्ती, बाग बरियार सिंह, छोटी पियारी, गुलाबो माता इत्यादि सम्मिलित हैं.
यहां पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से अंकिता यादव कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इसके साथ ही उनके साथ अवनीश यादव बतौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड के विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहें हैं. मिश्रित आबादी होने के कारण यहां जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम, मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी
सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में राजेंद्र मेमोरियल आदर्श विद्यालय,
प्राथमिक
विद्यालय, मनु कान्वेंट स्कूल, आनंद शिशु
मंदिर बड़ी पियारी, केशरी
कान्वेंट स्कूल इत्यादि की
सुविधा है.
साथ ही यहां कुछ पुराने मंदिर भी मौजूद हैं. जिनमें कबीर मठ काफी प्राचीन मठों में से एक माना जाता है. इसके अतिरिक्त वार्ड में श्री श्री वासुकीनाथ महादेव मंदिर भी मौजूद है. जहां प्रत्येक शिवरात्रि को दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाए तो पार्षद प्रतिनिधि अवनीश यादव का कहना है क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहते हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सीवर व पेयजल की है. क्षेत्र में कई जगह सीवर नहीं पड़े हैं और जहां पड़े हुए हैं, वहां उचित प्रकार से कनेक्ट नहीं हैं. साथ ही क्षेत्र में गलियों की स्थिति भी बहुत खराब है, गलियों में जगह जगह गड्ढे होने के कारण वहां पानी का जमाव एक ही जगह हो जाता है. वह इन सभी समस्याओं से आमजन को निज़ात दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.