वाराणसी अपने लजीज जायकों के लिए जानी जाती है, यहां की ठंडाई, मलाईयो, टमाटर
कचौड़ी, जलेबी इत्यादि का जायका तो प्रसिद्द है ही, साथ ही विश्व विख्यात है बनारस
का पान..जो अपने अनूठे स्वाद के चलते जाना जाता है. वाराणसी में पान के प्राचीनतम
इतिहास को खंगालना हो तो आपको जाना होगा यहां के पानदरीबा इलाके में, यह क्षेत्र
आज भी पान की खुशबू से सरोबार लगता है. पानदरीबा, जो दशाश्वमेध जोन एवं सबजोन का हिस्सा
है, वह वाराणसी नगर निगम के अनुसार तकरीबन 2.5 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला
हुआ है.
यहां पार्षद के तौर पर अंकित यादव जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से निर्दलीय जन
प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. मिली जुली आबादी वाले
इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15-20,000 की आबादी का निवास है. मुख्यत: यह वार्ड पान थोक
मंडी और पुरानी मस्जिदों के कारण जाना जाता है.
वार्ड के प्रमुख मोहल्लों में पानदरीबा मुहाल, मिश्र पोखरा, सूरजकुंड,
काजीपुराकला मुहाल, समाधान कॉलोनी इत्यादि सम्मिलित हैं. यदि बात वार्ड में
आजीविका की हो तो इस वार्ड में जीविका के तौर पर पान व्यापारियों का कारोबार अधिक
हैं, साथ ही यहां छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न
लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा और दिहाड़ी मजदूरी करने वाली जनता का भी निवास स्थान
है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम,
पार्कों, मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप
में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, केयर एंड करियर स्कूल, सेंट्रल एकेडमी इत्यादि मौजूद
हैं. पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर यहां नई सड़क इलाका हैं, जो मार्केट एरिया के
अंतर्गत आता है. साथ ही यहां समाधान कॉलोनी के अंतर्गत पार्कों की भी सुविधा हैं,
जो स्थानीय जनता के भ्रमण करने का अच्छा विकल्प हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद अंकित जी के अनुसार इससे पूर्व उनके क्षेत्र में सड़कों, गलियों, सीवर, पेयजल इत्यादि से जुड़ी बहुत सी मूलभूत समस्याएं थी, किन्तु अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिकतर कार्य करवा दिए हैं और शेष कार्यों को भी धीरे-धीरे उनके माध्यम से गति प्रदान हो रही है. इसके अलावा यहां सूरजकुंड क्षेत्र में पहले सीवर की समस्या काफी अधिक थी, जिस पर बहुत हद तक कार्य स्थानीय पार्षद द्वारा कराया जा चुका है.