प्रयागराज अथार्त पवित्र नदियों के संगम का वह स्थान जहाँ हर 12 वर्ष में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. इस स्थल को प्राचीन काल से ही प्रयागराज के नाम से ही जाना जाता रहा है.
मुगल सम्राट अकबर ने 16वीं
शताब्दी में इलाहाबाद शहर का निर्माण कर इसे इलाहाबाद का श्रेय दिया. उस समय संगम
के किनारे सम्राट अकबर ने किले का निर्माण भी कराया. इसी कारण धीरे-धीरे इस शहर को
इलाहाबाद के नाम से जाना जाने लगा.
चूँकि यहां तीन पवित्र नदियों
गंगा, यमुना व सरस्वती का संगम हुआ है. इसी के चलते हिंदु धर्म के
अनुसार यह तीर्थस्थल के रूप में काफी महत्व रखता है. इस तीर्थस्थल के नाम को इसका
प्राचीन नाम देने का सरकार की ओर से काफी प्रयास चल रहा था, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राचीन शहर में से एक
इलाहाबाद का नाम पुनः बदलकर प्रयागराज कर दिया.
तो आज बात करते हैं, प्रयागराज के ओमप्रकाश सभासद नगर वार्ड की, जो वर्तमान में प्रयागराज नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में मतदाताओं की संख्या 27,000 के आसपास है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में मिश्रित आबादी का निवास स्थान है तथा सभी के आय के साधन भी मिश्रित हैं. यहां के अधिकतर लोग नौकरीपेशा, छोटे-छोटे व्यवसायों में संलग्न हैं.
ओमप्रकाश सभासद नगर वार्ड में स्थानीय पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से अखिलेश कुमार सिंह कार्य कर रहे हैं और स्थानीय विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे रहे हैं.
वार्ड की विशेषता
है राकेश पार्क
प्रयागराज के वार्ड ओमप्रकाश सभासद नगर में स्थित राकेश पार्क काफी प्रसिद्ध है. इस पार्क में चन्द्रशेखर आज़ाद का स्तम्भ बना हुआ है. वार्ड में यह पार्क काफी पुराने समय का बना हुआ है. जिसका सौन्दर्यकरण स्थानीय पार्षद अखिलेश कुमार सिंह द्वारा कराया गया है.
वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा की बात की जाए तो यहां काफी अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूल हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड से सटा हुआ ही ट्रिपल आईटी कॉलेज है. साथ ही प्राइमरी स्कूल, इंटर कॉलेज भी वार्ड में है. इसके अतिरिक्त वार्ड में चार प्राइवेट स्कूल हैं. स्थानीय पार्षद के अनुसार शिक्षा सुविधा वार्ड में बेहतर कही जा सकती है.
वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक केंद्र बना हुआ है, जहां से सभी वर्ग के लोग मुफ्त चिकित्सा व दवाइयों की सुविधा प्राप्त करते हैं. साथ ही छोटे-छोटे प्राइवेट क्लिनिक भी वार्ड में मौजूद हैं.
स्थानीय पार्षद अखिलेश
कुमार सिंह के अनुसार वार्ड में स्वच्छता की सबसे प्रमुख समस्या है. जिसका कारण
क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होना है. इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों
की हालत भी जर्जर है.
References:
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf