वाराणसी की आदमपुर सबज़ोन का हिस्सा ओंकालेश्वर वार्ड एक मिश्रित जनाबादी वाला
इलाका है. वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या
तकरीबन 12,000 है और वर्ष 2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार यहां की कुल आबादी लगभग
20-25,000 है. लगभग 0.23 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले ओंकालेश्वर के अंतर्गत
घसियारी टोला, गंगा नगर, सुग्गा गरही, ओमकालेश्वर, दीवानगंज, हसनपुरा मैदान
इत्यादि इलाके सम्मिलित हैं. साथ ही गंगा नगर कॉलोनी का पश्चिमी क्षेत्र यहां मलिन
बस्ती के रूप में जाना जाता है.
स्थानीय पार्षद के रूप में यहां बबलू शाह जी कार्यरत हैं, जो निर्दलीय पार्षद के
रूप में वर्ष 2017 से यहां जनविकास के क्रम हेतु प्रयासरत हैं. इस वार्ड में
जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों
से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी
निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित
हैं.
वस्तुतः इस वार्ड का नाम ओंकारेश्वर महादेव के नाम पर पड़ा
है, इसलिए इसकी पौराणिक महता काफी अधिक है, खासकर पर्यटन दृष्टि से यह वार्ड विशेष
है. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक
माना जाता है और काशी खंड के अनुसार इसी लिंग का नाम कपिलेश्वर और नादेश्वर भी है.
वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को ओंकारेश्वर महादेव का वार्षिक पूजन और श्रृंगार किया जाता
है और इस दौरान ओंकालेश्वर क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज से यहां
पहुंचते हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों,
एटीएम, पार्क, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में हाश्मी
मेमोरियल स्कूल भार्द्वाजी टोला, पंडित नेहरु विद्यालय दीवानगंज, मातेश्वरी
विद्यालय गंगानगर, प्राइमरी स्कूल ओंकालेश्वर इत्यादि मौजूद हैं. साथ ही यहां गंगा
नगर कॉलोनी में पार्क क्षेत्र भी स्थित है.
यदि वार्ड में समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद के अनुसार उनके क्षेत्र में गंदे पानी व पेयजल से संबंधित बहुत सी समस्याएं हैं. इसके अतिरिक्त सड़कों की स्थिति भी बेहद ख़राब है. जिसके कारण लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. वार्ड में मात्र 20-25 मिनट पेयजल की सुविधा होती है. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को परेशानियों से जूझना पड़ता है.