वार्ड 92, नज़रबाग लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कामरान बेग जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 59 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो फूलबाग, नज़रबाग, बाईसी की
मस्जिद, तलब गगनी शुक्ला, नया गांव, कंधारी बाज़ार ये सभी इलाके नज़रबाग वार्ड के अंतर्गत शामिल
हैं.
नज़रबाग वार्ड की सीमाएं उत्तर
में बलिर्ग्टन चौराहे से कैंट रोड़ से चोर वाली गली से डॉ. सूजा रोड़ होते हुए ओडियन
चौराहे से नृपेन्द्र सान्याल रोड़ से मोतीलाल बोस रोड होते हुए गौतमबुद्ध मार्ग तक
बाया भाग तक, दक्षिण में राणा प्रताप चौराहे से भानमति
चौराहे से तारक मुखर्जी रोड़ होते हुए गौतम बुद्ध मार्ग तक के दाहिने भाग तक पूर्व
में बर्लिग्टन चौराहे से राणा प्रताप चौराहे तक विधानसभा मार्ग के पश्चिमी भाग तक तथा
पश्चिम में गौतमबुद्ध मार्ग पर मोती लाल रोड तिराहा तक फैली हुई हैं.
नज़रबाग वार्ड में
कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें सेंट. फ्रांसिस
ज़ेवियर विद्यालय, द देवी विद्यालय जैसे विद्यालय शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की
बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें एमा थॉम्पसन
गर्ल्स कॉलेज व बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज सम्मिलित हैं. स्वास्थ्य
सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद
हैं. जिनमें बाबा ठाकुर दास इंटर
कॉलेज व इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में नज़र बाग पार्क व हरिराम बाज़ार जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में शिव मंदिर, बजरंग बाली जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
कामरान जी अनुसार क्षेत्र
के प्रमुख मुद्दें स्वच्छता, पेयजल, विद्युतीकरण तथा सडकों, गलियों व नालियों के निर्माण का कार्य है. वह इन्हीं मुद्दों पर कार्य कर रहे
हैं तथा आगे भी करते रहेंगे.