वाराणसी का मिश्रित आबादी वाला नई बस्ती वार्ड 7 वाराणसी के सघन वार्डों में से एक माना जाता है. तकरीबन 40,000 की आबादी वाले इस वार्ड में हिन्दू-मुस्लिम संप्रदाय की जनता का निवास है और यहां पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जय सोनकर जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से नई बस्ती वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. यह वार्ड काफी बड़ा है और इसमें विकसित कॉलोनियों से लेकर मलिन बस्तियां तक सम्मिलित है.
इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, मंदिरों, कम्युनिटी हॉल्स इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में कुछ सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय स्थित है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के विकल्प के रूप में भी कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स मौजूद हैं. जनता के धार्मिक क्रियाकलापों के लिए यहां सर्वरूपी मंदिर काफी प्रसिद्द है, इसके अतिरिक्त पंचकोसी रोड भी इनके वार्ड से ही होकर जाता है.
यदि बात वार्ड की समस्याओं की करें तो नई बस्ती वार्ड के अंतर्गत मार्ग व्यवस्था, पेयजल, सीवर लाइन्स का नहीं होना सबसे बड़ी समस्याएं रही है, विशेषकर यहां सीवर व्यवस्था तो बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. पार्षद जी के अनुसार चुनाव प्रचार के समय क्षेत्र का दौरा करने पर उन्होंने बहुत से स्थानों पर जर्जर सड़कों, अव्यवस्थित सीवर, स्वच्छता का अभाव अपने क्षेत्र में देखा.
इसके अतिरिक्त इस वार्ड को स्थानीय विधायक का सहयोग नहीं मिल पाना भी पार्षद जी एक बड़ी समस्या मानते हैं, उनके अनुसार यहां मंदिर के किनारे सीवर खुला पड़ा है, जिसे विधायक जी को बुलाकर दिखाया गया..किन्तु उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. साथ ही वें लिखित तौर पर भी वार्ड की समस्याओं की जानकारी विधायक जी को देते रहते हैं, फिर भी आज तक इन सभी समस्याओं का कोई बड़ा समाधान नहीं हो पाया है.