भेलूपुर जोन की खोजवा सबजोन के अंतर्गत आने वाला नवाबगंज वार्ड क्षेत्रफल की
दृष्टि से 2.3 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस
वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10,000 की आबादी का निवासस्थान है.
इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में गुरुधाम कॉलोनी, कबीर नगर, केवल्या
धाम, मानस नगर, ब्रह्मानंद नगर इत्यादि सम्मिलित हैं. पदमश्री सफाई बस्ती, घसियारी
टोला मलिन बस्ती और नवाबगंज का कुछ क्षेत्र यहां मलिन बस्ती के रूप में मौजूद हैं.
यहां पार्षद के तौर पर श्रीमती सीता देवी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से निर्दलीय
जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में
जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों
से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी
निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित
हैं.
पर्यटन के लिहाज से यह वार्ड बेहद खास है, वैसे तो समस्त वाराणसी को ही मंदिरों की नगरी कहा जाता है, किन्तु इस वार्ड की भी सबसे प्रमुख विशेषता यहां प्राचीन मंदिर, कुंडों इत्यादि का होना है. यहां बेहद प्राचीन माता दुर्गा कुंड मंदिर मौजूद है, जिसमें स्थित दुर्गा कुंड का महत्व श्रृद्धालुओं के मध्य काफी अधिक है. इसके साथ साथ यहां मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकट मोचन इत्यादि भी बेहद प्रसिद्द माने जाते है. वार्ड में स्थित मानस मंदिर के अंतर्गत भगवान श्री राम के जीवन के मनोरम प्रसंगों को भव्य झांकियों के माध्यम से दर्शाया जाता है.
(दुर्गा कुंड मंदिर)
(श्री सत्यनारायण मानस मंदिर)
तो वहीं त्रिदेव मंदिर के अंतर्गत तीन हिन्दू देवी-देवताओं के पूजन का महत्व है. इस मंदिर में श्री सालासर बालाजी, श्री खाटू श्याम जी एवं माता रानी सती की प्रतिमा स्थापित है, जिनके मुख्य मंदिर तो राजस्थान में हैं, किन्तु यें सभी प्रतीकात्मक रूप से यहां पूजे जाते हैं. यही तो है भारत की नगरियों की विशेषता, जहां अपनी संस्कृति, धार्मिकता और परम्पराओं को संवार कर रखा जाता है, ताकि भावी पीढ़ी के जीवन में यें मूल्य बने रह सके.
(त्रिदेव मंदिर)
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों,
एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में एक ओर जहां दुर्गाकुंड, रविन्द्पुरी
और गुरुधाम के अंतर्गत प्राइमरी पाठशाला मौजूद है, जो निर्धन छात्रों के लिए भी
शिक्षा का अच्छा विकल्प है, तो वहीँ दूसरी ओर वार्ड में सनबीम एकेडमी (दुर्गाकुंड),
संजय शिक्षा निकेतन, हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय, गोपी राधा इंटर कॉलेज, जूनियर
हाई स्कूल दीनदयाल नगर कॉलोनी इत्यादि प्राइवेट शिक्षा संस्थान भी स्थित हैं. साथ
ही जल निगम कार्यालय, सीएमओ ऑफिस, नगर निगम भेलूपुर जोन का कार्यालय भी मौजूद है
और आम जन के भ्रमण के लिए आनंद पार्क, सोनिका पार्क, गुरुधाम पार्क आदि भी वार्ड
में उपस्थित हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर वार्ड के आस पास अच्छे अस्पताल जैसे किडज़ केयर नर्सिंग होम, ओरियाना हॉस्पिटल, अलकनंदा अस्पताल आदि के सहित बहुत से प्राइवेट क्लिनिक भी वार्ड में हैं.