पौराणिक ग्रंथों के
अनुसार सम्पूर्ण पृथ्वी पर सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा ने प्रयागराज को ही
यज्ञ के लिए चुना था और यहां सबसे बड़ा यज्ञ किया गया था. जिसमें सभी देवी-देवताओं
ने भागीदारी ली थी. यह स्थल तीर्थों में सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है, परन्तु
मुस्लिम शासक अकबर ने इसका नाम बदलकर इलाहाबाद रख दिया था, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में इसके प्राचीन
नाम प्रयागराज के नाम में परिवर्तित कर दिया गया है.
तो आज बात करते है, प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज क्षेत्र वार्ड की, जो वर्तमान में प्रयागराज नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में मिश्रित आबादी का रहवास है साथ ही यहां गरीब तबके के लोग भी निवास करते हैं.
मेडिकल कॉलेज क्षेत्र वार्ड
में स्थानीय पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से आकाश कुमार सोनकर कार्य कर रहे
हैं और स्थानीय विकास कार्यों में अपनी भूमिका का वहन कर रहे हैं. पिछड़ा क्षेत्र
होने के कारण यह वार्ड बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं है.
वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा की बात की जाए तो यहां कोई प्राइमरी स्कूल की व्यवस्था नही है, जिसमें गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को पढ़ा सके. स्थानीय पार्षद अपने प्रयासों से क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अन्य वार्डों की अपेक्षा इस वार्ड में शिक्षा की व्यवस्था अच्छी नही है.
वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए वार्ड के पास में स्वरूपरानी हॉस्पिटल है. जिसमें सफाई की इतनी अच्छी खासी व्यवस्था तो नही कही जा सकती परन्तु चिकित्सा के लिहाज से हॉस्पिटल को अच्छा कहा जा सकता है.
पार्षद के अनुसार क्षेत्र
का ढलान नीचे होने के कारण बरसात के समय क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती
है. जिसे सुधारने के लिए वह प्रयत्नशील हैं.
References:
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf