वार्ड 110, मौलाना कल्बे आबिद द्वितीय द्वितीय लखनऊ जिले
के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर
पर वर्ष 2017 से इफ्हामुल्लाह फैज़ जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 18-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 74 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या अधिक है. इस इलाके में मुस्लिम
वर्ग की बहुलता है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो अब्दुल अजीज रोड़, हवाई टोला, अहिरी टोला, तकिया हाजी
नुसरत, तकिया पीर गायब, बधुआ खाना, कच्चा पुल, कटरा वफा बेग, हाता सूरज सिंह, हाता बेग, तम्बाकू मंडी, महबूब गंज, महमूद नगर ये
सभी इलाके मौलाना कल्बे आबिद द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
मौलाना कल्बे आबिद
द्वितीय वार्ड की सीमाएं उत्तर में अब्दुल अजीज रोड़ की दोनों पटरी तक, दक्षिण में रुस्तम नगर से अल्मोनियम फैक्ट्री तक, पूर्व में तिब्बतिया स्कूल
से गुदड़ वाले तक तथा पश्चिम में तम्बाकू मंडी से हाता सूरज सिंह तक फैली हुई हैं.
मौलाना कल्बे आबिद
द्वितीय वार्ड में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें
सिटी इंटरनेशनल स्कूल व सिटी मोंटेसरी स्कूल इत्यादि शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज
की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें एरम
गर्ल्स इंटर कॉलेज व स्प्रिंग डेल कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं
के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें शेखर
हॉस्पिटल व सहारा होस्पिटल इत्यादि शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व आम्रपाली मार्केट जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से कुछ मंदिर व मस्जिद भी वार्ड में
मौजूद हैं. जिनमें भूतनाथ मंदिर व फातिमा मस्जिद जैसे मंदिर व मस्जिद शामिल हैं.