वार्ड 62, मनकामेश्वर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से रेखा रोशनी जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 75 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस वार्ड
में छोटे-छोटे व्यापारों से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो बरौलिया, कबाड़ियनपुरवा, अम्बेडकर नगर, नेहरू नगर, टैगोर मार्ग, जोशी टोला, मुकारिम नगर, कुतुबपुर, फैजाबादरोड, बाबा की बगिया, पशु पालन व मत्स्य विभाग कॉलोनी, विश्वविद्यालय परिसर व हसनगंज ये सभी इलाके मनकामेश्वर वार्ड के अंतर्गत शामिल
हैं.
मनकामेश्वर की सीमाएं उत्तर
फैजाबाद रोड तक, दक्षिण में गोमती नदी तक, पूर्व में
यूनिवर्सिटी रोड तक तथा पश्चिम में फैजाबाद रोड़ तक फैली हुई हैं.
मनकामेश्वर वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें न्यू पब्लिक स्कूल, देवराज मोंटेसरी स्कूल इत्यादि मौजूद हैं. यदि डिग्री
कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिसमें
एच.आर.डी.सी कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से
वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें मनकामेश्वर
हॉस्पिटल, चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर
जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में गौतम बुद्ध पार्क व ज्ञान मार्केट जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में मनकामेश्वर मंदिर, दुर्गा
माता मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार सबसे बड़ी पेयजल की है, जिसके कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निजात दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं.