वार्ड 68, मैथिलीशरण गुप्त लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से दिलीप कुमार श्रीवास्तव जी कार्यरत हैं. जनगणना
2011 के अनुसार इस वार्ड की
आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 74 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारों व दुकानदारी से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है. साथ
ही कुछ संख्या में लोग प्राइवेट व सरकारी नौकरी भी करते हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो ए ब्लॉक इन्दिरा नगर,
बी. ब्लॉक इन्दिरा नगर, बी ब्लॉक 1424, सी ब्लॉक व सी-1518 से सी-1377, पॉलिटेक्निक चौराहे से अरावली मार्ग स्थित सी-2 व 72, सी-1518, गाजीपुर गांव, बस्तौली गांव,आम्रपाली मार्केट ये सभी इलाके मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
मैथिलीशरण गुप्त वार्ड की
सीमाएं उत्तर में नीलगिरी मार्ग स्थित मकान नं.- बी.-2035 से मकान नं. बी.-2283
मार्ग, यमुना मार्ग बी-ब्लॉक चौराहे से कलेवा तक के दक्षिणी भाग तक, दक्षिण में फैजाबाद रोड नीलगिरी रोड से पॉलिटेक्निक चौराहे तक के
उत्तरी भाग तक, पूर्व में पॉलिटेक्निक
चौराहे से रिंग रोड होते हुए कलेवा तिराहे तक मार्ग के पश्चिमी भाग तक तथा पश्चिम में
विवेकानन्दपुरी वार्ड नीलगिरी मार्ग
फैजाबाद रोड से बी. 2035 तक के पूर्वी भाग तक फैली हुई हैं.
मैथिलीशरण गुप्त वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें दिल्ली
पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल जैसे स्कूल मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की
जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. दयानंद इंटर कॉलेज जैसे
कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट
हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें सी.एन.एस हॉस्पिटल, शेखर हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में गौतम बुद्ध पार्क, शिवाजी पार्क जैसे पार्क व आम्रपाली मार्केट, मीना मार्केट जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में राधा-कृष्ण मंदिर, शिव
मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार उनके वार्ड के प्रमुख मुद्दें सड़क, सीवर व पेयजल आदि हैं, उन्होंने क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सबमर्सिबल की व्यवस्था करायी, साथ ही अन्य समस्याओं पर भी पार्षद द्वारा कार्य जारी है.