वार्ड 67, महानगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से हरीश चन्द्र लोधी जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-22,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 73 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारों दुकानदारी से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के अकबर नगर, चर्च रोड, दर्शनगंज, दयाल फोर्ड, विष्ष्णुपुरी, देवलोक, इन्द्रप्रस्थ नगर, महानगर सेक्टर-बी, जनप्रिया कॉम्प्लेक्स, रहीमनगर, अम्बाही का पुरवा, गोल मार्केट, पी.डब्ल्यू.डी. क्वार्टर ये सभी इलाके महानगर
वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
महानगर वार्ड की सीमाएं उत्तर
में शंकरपुरवा वार्ड तक, दक्षिण में फैजाबाद रोड़ तक, पूर्व में कुकरैल तक तथा पश्चिम में विवेकानन्दपुरी
वार्ड तक फैली हुई हैं.
महानगर वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें जी.डी.गोयनका, टैंडर
हार्ट स्कूल जैसे स्कूल मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड
में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. दयानंद कन्या इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल
हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें देव शिव हॉस्पिटल, महानगर हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में सीमान्जय पार्क, सी.आई.डी पार्क व गोले मार्केट, चाँदगंज मार्केट जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में नया हनुमान मंदिर, शिव
मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार उनके वार्ड के प्रमुख मुद्दें सड़क, सीवर, नालियां व पेयजल आदि हैं, जिन पर वह कार्य करवाना चाहते हैं.